2009 के आम चुनाव में केवल 120 विजेता ऐसे थे जिन्होंने डाले गए कुल मतों का 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए
,बीजेएनएन ब्यूरोंं, नई दिल्ली.23 मार्च .
लोकसभा चुनाव फर्स्ट – पास्ट – द पोस्ट मत प्रणाली के आधार पर कराए जाते हैं। इस प्रणाली के अंतर्गत डाले गए कुल मतों में अधिसंख्य मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाता है, भले ही उसे पात्र मतदाताओं की कुल संख्या अथवा डाले गए मतों की कुल संख्या के कितने ही प्रतिशत मत मिले हों।
2009 के आम चुनाव में लोकसभा की 543 सीटों में से 120 सीटें ऐसे उम्मीदवारों ने जीतीं जिन्होंने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए कुल मतों में से 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त किया। इसका अर्थ यह है कि शेष 423 सीटों (कुल 543 सीटों का करीब 78 प्रतिशत) पर विजेता उम्मीदवार कुल पड़े मतों का 50 प्रतिशत वोट हासिल नहीं कर पाए।
Comments are closed.