करंट के चपेट में आने से महिला की मौत
कोडरमा।कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के गेट नम्बर 2 के पास हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी । महिला पुनिया देवी उम्र 35 वर्ष पति बलि साव खेत में धान रोपनी का काम कर रही थी ।सव के साथ स्थानीय लोगों ने गेट के पास जैम कर दिया है आक्रोश के साथ मुवाबजे क मांग लोग कर रहे है
Comments are closed.