JAMSHEDPUR NEWS : मिथिला महोत्सव-2025 का आयोजन – 19 और 20 अप्रैल को
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति का वार्षिक आयोजन

जमशेदपुर।
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्व० ललित बाबू की 103वीं जयंती पर दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल (शनिवार एवं रविवार) को बिरसा मुंडा टाउन हॉल, सूर्य मंदिर परिसर, सिदगोड़ा में “मिथिला महोत्सव-2025” सांस्कृतिक संध्या के रूप में आयोजित करने जा रही है।
इस आयोजन में मिथिलांचल के खान-पान एवं मिथिलांचल की संस्कृति सिक्की-मौनी, मैथिली साहित्य की पुस्तकें आदि का स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। मिथिला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए देश के विभिन्न कोने से कलाकारों को एकत्रित किया जा रहा है, साथ ही मिथिलांचल की चर्चित भाव-नृत्य (झिझिया) प्रस्तुत करने हेतु नेपाल से समूह आ रहा है। कई स्थानीय एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति संभावित है। कार्यक्रम में चुनिंदा व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया जाना है।

कलाकारों की संभावित सूची:-
गायन – श्री दिलीप दरभंगिया, श्रीमती रंजना झा, सुश्री मीनाक्षी ठाकुर स्वीटी, श्रीमती डेज़ी ठाकुर, शंकर नाथ झा एवं निखिल महादेव झा
भावनृत्य – श्री नवीन मिश्र और समूह (नेपाल से)
उद्घोषणा – श्री आशुतोष झा एवं श्री रोहित राज (नेपाल से)
इस प्रकाशनी के माध्यम से समिति मिथिला महोत्सव का आनंद उठाने हेतु शहरवासियों को आमंत्रित करती है। यह जानकारी ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति,जमशेदपुर के महासचिव शंकर कुमार पाठक ने दी है।