
जमशेदपुर- अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद जमशेदपुर का मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के विधापति परिसर गोलमुरी में 13- 14 अप्रैल छतीसम अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का आगाज होगा इस सम्मेलन की जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी 13 अप्रैल को 24 वर्षों के अंतराल के पश्चात एक बार फिर जमशेदपुर में 36 वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का आयोजन हो रहा है इससे पूर्व 2000 ई. में सातवें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का आयोजन जमशेदपुर में हुआ था जिसका आयोजन मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर ने किया था। इस बार यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद जमशेदपुर के द्वारा किया जा रहा है और जिसमें जमशेदपुर की सभी संस्थाएं सहयोग कर रही है
सम्मेलन का प्रारंभ शोभायात्रा से किया जा रहा है जो जमशेदपुर में पहली बार हो रहा है। शोभा यात्रा 8:00 बजे सुबह विद्यापति परिसर गोलमुरी से प्रारंभ होगी और एबीएम कॉलेज होते हुए गोलमुरी चौक पहुंचेगी और गोलमुरी चौक से वापस विद्यापति परिषद तक पारंपरिक परिधान में पूर्ण की जाएगी। महिलाओं के लिए लाल या पीली साड़ी और पुरुषों के लिए धोती कुर्ता और ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है शोभा यात्रा के पश्चात 10:30 बजे उदघाटन सत्र प्रारंभ होगा जिसमें सर्वप्रथम विद्यापति के मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। अतिथि के रूप में सरयू राय विधायक जमशेदपुर पश्चिम पूर्णिमा दास साहू विधायक जमशेदपुर पूर्वी मंगल कालिंदी विधायक जुगसलाई प्रदेश जदयू के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो उपस्थित रहेंगे। 14 तारीख को सांसद विद्युत वरण महतो पूर्व विधायक राज पालिवाल आदि अतिथि के रूप में रहेंगे।
इस सम्मेलन में भारत और नेपाल के अतिरिक्त अन्य कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। शोभा यात्रा के अतिरिक्त विशेष आकर्षण यह है की संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है जिसे देश-विदेश के वैसे लोग भी जो नहीं पहुंच सके हैं वह इसमें सम्मिलित हो सकेंगे उदघाटन सत्र के बाद 13 अप्रैल को विमर्श के लिए महिला सत्र रखा गया है जिसमें मिथिला मैथिली के विकास में महिलाओं के योगदान से संदर्भित विविध मुद्दों पर गहनता से चर्चा की जाएगी। इस सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर त्रिपुरा झा करेंगी। इसी सत्र में शहर के कुछ नाम चिन चिकित्सकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
महिला सत्र के पश्चात संगठन सत्र है जिसमें अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के सभी अनुषंगी इकाइयों के संयोजक और अध्यक्ष संगठन के संबंध में अपने आप प्रगति प्रतिवेदन भी रखेंगे और अपने विचार भी साझा करेंगे। इस सत्र में मिथिला राज्य संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राममोहन झा आदर्श मिथिला पार्टी के उमेश भारती, राजविराज से राम इकबाल यादव, मैथिली संगठन नेपाल के अध्यक्ष प्रवीण नारायण चौधरी आदि अपनी बात रखेंगे। नेपाल के अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के अध्यक्ष राम रिझान यादव विशेष रूप से नेपाल में मैथिली और मिथिला के गतिविधियों पर अपना विचार इस सत्र में साझा करेंगे।
इसके अतिरिक्त तकनीकी आलेख प्रस्तुति के सत्र में विविध विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे जो मैथिली साहित्य मिथिला में उद्योग युवाओं की समस्या मिथिला की राजनीति ज्ञान आधारित पुस्तकों की स्थिति आदि पर इस सत्र में विमर्श किया जाएगा। इसी सत्र में मिथिला राज्य के निर्माण संभावनाएं और चुनौतियां, प्राथमिक शिक्षा में मैथिली, मैथिली का मानकीकरण या आधुनिकीकरण, मैथिली को शास्त्रीय भाषा के रूप में स्थान आदि पर शोध प्रस्तुत किए जाएंगे।
महिलाओं द्वारा विशेष रूप से आनंद मेला का भी आयोजन किया गया है जिसका उदघाटन 5:00 बजे संध्याकाल 13 अप्रैल को किया जाएगा। इसमें मिथिला के प्रसिद्ध व्यंजनों का प्रदर्शन होगा और विक्रय के लिए भी उपलब्ध होगा जिसमें विशेष रूप से मछली चावल मछली और चूड़ा का भुजा, अदोरी, दनोरी आदि की भी व्यवस्था है।
संध्याकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका श्वेता रानी, डेजी ठाकुर ज्योति, सोनी चौधरी, बिनोद हंसोरा आदि भाग ले रहे हैं और इसका संयोजन शिव कुमार झा टिल्लू कर रहे हैं।
दूसरे दिन 14 अप्रैल को 10:30 से 11:30 गूगल मीट के माध्यम से देश-विदेश के लोग जुड़ेंगे जिसमें विशेष रूप से मिथिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मिथिला में उद्योग धंधा की स्थिति और यहां के उपयोग पर अपनी बात रखेंगे। इस ऑनलाइन सत्र का आयोजन इंजीनियर राजीव कुमार के द्वारा किया जा रहा है
12:00 से 14 अप्रैल को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें 50 से अधिक कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा इसका संचालन देश-विदेश में मंच काव्य मंचों के संचालन के लिए प्रसिद्ध विनोद हंसोरा करेंगे कार्यक्रम में तंजानिया से संजय कुमार यू. एस. ए. से सलोनी चौधरी के अतिरिक्त नेपाल से 15 प्रतिनिधियों का आगमन हो रहा है
संस्थापक अध्यक्ष डॉ धनाकर ठाकुर केंद्रीय महासचिव नारायण यादव मिथिला प्रदेश के अध्यक्ष श्याम नारायण कुमार , प्रेम मोहन मिश्रा सिमरिया बेगूसराय से डॉक्टर प्रवीण कुमर झा प्रेम, समस्तीपुर से विजय कुमार मिश्रा भागलपुर से रामसेवक ठाकुर कोलकाता से लक्ष्मण झा सागर, सुपौल निर्मली से नंद विलास राय अरुण कुमार सिंह आदि विद्वत जनों को सुनने का अवसर इस सम्मेलन में प्राप्त होगा मुख्यतः अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद अपने सम्मेलनों में समाज संस्कृति मिथिला राज मैथिली भाषा आदि पर विमर्श करती है। सम्मेलन में पठित और प्रस्तुत सभी आलेखों को प्रकाशित भी किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रिका मैथिल प्रवाहिका का एक सम्मेलन विशेषांक भी प्रकाशित किया जाएगा और बाद में इसे आईएसबीएन नंबर के साथ पुस्तकार भी प्रकाशित किया जाएगा।
36 में अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के आयोजन से संबंधित जानकारी देने के लिए संवाददाता सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा “अविचल” अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद जमशेदपुर के अध्यक्ष अशोक कुमार दास एवं महासचिव विपिन झा, केन्द्रीय महासचिव डॉ रवीद्र कुमार चौधरी, राज्य सचिव पंकज कुमार झा मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर और महासचिव धर्मेश कुमार झा लड्डू पत्रकार यूनियन के महाशिव प्रमोद कुमार झा आदि उपस्थित थे।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई प्रकार के कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें दीपक झा पंकज राय अनिल झा कृष्ण मुरारी झा नंद डॉक्टर कुमार झा तरुण कुमार झा कमल कांत झा नवीन कुमार झा राजीव रंजन दिलीप कुमार झा, शिव चन्दन, अमर कुमार झा, रंजीत झा कृष्णा कामत राजेंद्र कर्ण, अन्नपूर्ण, माया झा, पूनम झा, अंचिता झा, नूतन झा, रूपम झा, अनुराधा झा आदि को विविध उप समितियां का की जिम्मेदारी दी गई है। 14 अप्रैल को एक और विशिष्ट आकर्षण है कि मैथिली मिथिला संगठन के लिए लगातार विशेष योगदान देने वाले कई सामाजिक व्यक्तित्व को भी सम्मानित किया जाएगा देश-विदेश से आए साहित्यकारों को मैथिली गौरव सम्मान, मिथिला गौरव, सम्मान मिथिला मित्र सम्मान, मैथिली संगीत सम्मान आदि से सम्मानित किया जाएगा