JAMSHEDPUR NEWS :रेसिपी रेस्तरां मे आगामी पंद्रह अप्रेल से बीस अप्रेल तक बंगाली नववर्ष के उपलक्ष्य में एक बंगाली फूड फेस्टिवल का आयोजन

0 109
AD POST

जमशेदपुर : बिष्टुपुर,आई सी आई सी आई बैंक के बगल मे स्थित रेसिपी रेस्तरां मे आगामी पंद्रह अप्रेल से बीस अप्रेल तक बंगाली नववर्ष के उपलक्ष्य में एक बंगाली फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जिसमें कोलकाता से आए हुए शेफ अपने 25 वर्षों के अनुभव से निर्मित विशेष बंगाली व्यंजनों का पकवान बनाएंगे।
विशेष रूप से विभिन्न प्रकार के मछलियों जैसे भेटकी, इलिश, चिंगड़ी, पांमफ्रेट इत्यादि का विभिन्न प्रकारों की रेसिपी मुख्य आकर्षण होगी। मछली प्रेमियों के लिए इन व्यंजनों का रसास्वादन करने का सुनहरा मौका होगा।
साथ ही कोलकाता स्पेशल बिरियानी एवं कबाब भी परोसे जाएंगे।
भोजन विलासियों को ध्यान में रखते हुए ये विशेष व्यवस्था का आयोजन किया गया है। साथ ही सभी ब्यंजन एक उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले सामग्रियों से एक स्वक्छ तरीके से निर्मित् है
शाम को पार्किंग की समुचित ब्यवस्था उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी एवं टेबल रिज़र्व के लिए 9234667176
पर सम्पर्क करें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

23:05