JAMSHEDPUR NEWS :संजीव नेत्रालय, जमशेदपुर में मनाया जाएगा 6वां स्थापना दिवस

लाइव सर्जरी एवं नेत्र देखभाल पर सीएमई का आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे डॉ. साहिल पाल

0 107
AD POST

जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय 13 अप्रैल 2025 को अपना 6वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे डॉ. साहिल पाल, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम जिला, झारखंड, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।
लाइव सर्जरी प्रदर्शन में भाग लेंगे देश के नामचीन नेत्र विशेषज्ञ
इस अवसर पर कई जटिल एवं आधुनिक नेत्र शल्य चिकित्सा का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें निम्नलिखित विशेषज्ञ भाग लेंगे: डॉ. डी. के. सिंघल (जमशेदपुर), डॉ. अनुप मंडल (पश्चिम बंगाल), डॉ. सुनील सिंह (प्रमुख, नेत्र विभाग, रिम्स, रांची), डॉ. संजीव कुमार तिरिया (निर्देशक, संजीव नेत्रालय), डॉ. कुमार साकेत (जमशेदपुर), डॉ. रवि दौलत बरहाबिया (जमशेदपुर), डॉ. राजीव प्रियदर्शी (विट्रियो रेटिना सर्जन, संजीव नेत्रालय), डॉ. राहुल बाहेकर (विट्रियो रेटिना व मोतियाबिंद सर्जन, संजीवनी नेत्रालय, महाराष्ट्र), डॉ. सुबोध सिंह (विट्रियो रेटिना सर्जन, रांची)
उक्त अवसर पर कार्यक्रम में नेत्र रोगों के उपचार, नवीनतम सर्जिकल तकनीकों और अनुसंधान पर देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा वार्ता एवं प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। इनमें प्रमुख रूप से शामिल होंगे:
डॉ. पार्था बिस्वास, अध्यक्ष (ऑल इंडिया ऑपथामोलोजिकल सोसाईटी) व निदेशक, त्रिनेत्रालय, कोलकाता, डॉ. रुपक कांति बिस्वास, वरिष्ठ परामर्शदाता, विट्रियो रेटिना, नेत्रालयम, कोलकाता, डॉ. अनिरुद्ध मैती, वरिष्ठ परामर्शदाता, विट्रियो रेटिना, ग्लोबल आई हॉस्पिटल, कोलकाता, डॉ. मनीष सिंह, वरिष्ठ परामर्शदाता, ग्लूकोमा, नेत्रालयम, कोलकाता, डॉ. कृष्णेंदु नंदी, विट्रियो रेटिना विशेषज्ञ, कोलकाता
डॉ. शाहिद आलम, निदेशक – अकादमिक एवं प्रमुख – ऑक्यूलोप्लास्टी, शंकरा नेत्रालय, कोलकाता, डॉ. मल्लय वर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता, कैटरैक्ट व ऑक्यूलोप्लास्टी, रांची, डॉ. भारती शर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता, कैटरैक्ट व कॉर्निया, प्रमुख – नेत्र विभाग, टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर, डॉ. मिहिर कुमार साहू, कॉर्निया विशेषज्ञ, एएमआरआई हॉस्पिटल, भुवनेश्वर, डॉ. सुबोध सिंह, विट्रियो रेटिना विशेषज्ञ, रांची, डॉ. राजीव प्रियदर्शी, विट्रियो रेटिना सर्जन, संजीव नेत्रालय, जमशेदपुर। इस भव्य समारोह में जमशेदपुर के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों की विशेष उपस्थिति रहेगी।
समाज सेवा में अग्रणी भूमिका संजीव नेत्रालय, जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल में अपनी उत्कृष्ट विट्रियो रेटिना सेवाएं एवं समग्र नेत्र देखभाल के लिए जाना जाता है। संस्थान द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें आयुष्मान भारत योजना एवं राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मोतियाबिंद सर्जरी भी की जाती है।
डॉ. संजीव कुमार तिरिया, निदेशक – संजीव नेत्रालय ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को उन्नत, सुलभ और विश्वसनीय नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। स्थापना दिवस जैसे आयोजन हमें सीखने, साझा करने और समाज के लिए और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं।” हम निरंतर चिकित्सा नवाचार और समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

03:47