MADHUBANI NEWS :झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में व्रजपात से बाप-बेटी समेत तीन की मौत

झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में व्रजपात से बाप-बेटी समेत तीन की मौत, झमाझम बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, रहिका, खुटौना, राजनगर सहित जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप

0 172
AD POST

 

अजय धारी सिंह

AD POST

मधुबनी जिले में मंगलवार की देर रात से शुरू हुई तेज आंधी, झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झंझारपुर अनुमंडल परिक्षेत्र में व्रजपात से तीन लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। जिसमें रुद्रपुर थाना के अलपुरा गांव में बाप-बेटी और अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया में एक महिला की मौत की बात कही जा रही है। पुलिस ने तीनों ही मृत्यु की पुष्टि करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार रात तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश से ठंड में भी इजाफा हो गया है, जाके कारण लोग घरों में दुबके रहे।

तेज आंधी एवं बारिश के कारण कई प्रखंड के कई गांवों में फसल के साथ – साथ गरीबों के फूस एवं एस्बेस्टस से बने कच्चे घर गिरने की भी सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झंझारपुर अनुमंडल परिक्षेत्र में व्रजपात से तीन लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार झंझारपुर अनुमंडल के रुद्रपुर थाना के ग्राम अलपुरा में खेत में रखे हुए गेहूं का बोझा त्रिपाल से ढकने गए करीब 58 वर्षीय मोहम्मद जाकिर हुसैन पिता स्वर्ग गफूर अंसारी और उनके साथ में उसकी पुत्री 19 वर्षीय आसमा खातून की ब्रजपात की चपेट में आ गए। ठनका गिरने से दोनों बाप-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना अररिया संग्राम थाना अंतर्गत ग्राम पीपरोलिया की 45 वर्षीय दुर्गा देवी, पति रमण कुमार महतो के साथ हुई। दुर्गा देवी गोरहा (गोबर की चिपरी) त्रिपाल से ढकने गई तो उसकी भी मौत ब्रजपात (ठनका गिरने से) घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लेकिन जानकारी के अनुसार सूचना पाते ही संबंधित थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही सब को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों ही मृत्यु की पुष्टि करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

बेमौसम हुई इस बारिश से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं रहिका, खुटौना, राजनगर सहित जिले के कई इलाकों में रात से ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। हालांकि विद्युत चालित मोटर से जलापूर्ति करने वाले घरों में पानी की भारी किल्लत हो गई है। सुबह मौसम ठीक होते ही बिजली विभाग के कर्मचारी, अभियंता और आला अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में लाइन दुरुस्त करने में जी जान से लगे रहे। लेकिन कुछेक क्षेत्रों में देर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने मधुबनी जिले सहित अगल बगल के जिले सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, सुपौल इत्यादि में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

02:00