BIHAR NEWS : बिहार में वज्रपात से 19 की मौत

राज्य में आंधी-पानी, ओलावृष्टि और वज्रपात से भारी नुकसान

0 139
AD POST

पटना

बिहार के कई जिलों में बुधवार को अहले सुबह आयी आंधी-पानी, ओलावृष्टि और वज्रपात ने भारी तबाही मचायी. अलग-अलग घटनाओं में राज्यभर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कई जिलों में गेहूं, आम, लीची व अन्य रबी फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार ठनका गिरने से बेगूसराय में पांच, दरभंगा में पांच, मधुबनी में तीन, सहरसा व समस्तीपुर में दो-दो और लखीसराय व गया में एक-एक की मौत हुई है. इसके अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चंपारण में तेज आंधी के साथ ओले गिरे, जिससे रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा

दरभंगा में पांच की मौत :

दरभंगा में वज्रपात से आठ साल के बच्चे व एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. एक बुरी तरह झुलस गया. इनमें से तीन लोगों की जान गेहूं की फसल समेटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से चली गयी.

AD POST

मधुबनी में तीन की मौत :

मधुबनी के रुद्रपुर और अररिया संग्राम थाना क्षेत्रों में वज्रपात से एक ही परिवार के दो सदस्य और एक महिला की मौत हो गयी. ये सभी खेत में गेहूं ढंकने गये थे.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

वही इस घटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं.

मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:46