MADHUBANI NEWS : कलुआही में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत

0 156
AD POST

मधुबनी/कलुआहीकलुआही थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार, अपर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्ज में ले लिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि झौझी परौल अवस्थित गोल्डन ईट भट्टा से ट्रैक्टर पर ईट लेकर मलमल लहेरी टोला से बंगला पोखर होते ईट खरीदार के यहां ईट गिराने जा रहा था। उसी दरमियान सड़क किनारे तालाब होने से और चालक के संतुलन बिगड़ जाने से गोल्डन ईट से भरा ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबने से मोहम्मद आलम,उम्र-45वर्ष एवं मोहम्मद शाकिर,उम्र-5वर्ष की मौत हो गया। इस घटना से गांव मलमल सहित आसपास के गांव में कोहराम मच गया। इस घटना की जानकारी जिसको भी जैसे लगी, सभी घटनास्थल के तरफ दौरा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद आलम का घर रहिका थाना क्षेत्र के किसी गांव में है। मोहम्मद आलम का ससुराल गांव मलमल में है। मोहम्मद आलम अपने ससुराल मलमल रिश्तेदारों से भेंट मुलाकात करने आया था। दोनों मृतकों के परिवार एवं रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ईट भट्ठा मालिक एवं मृतक के परिजनों ने आपस में बैठकर आपसी समझौता कर इस मामला का निदान कर लिया।
इस बाबत स्थानीय कलुआही थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

05:05