MADHUBANI NEWS :पीएम मोदी बिहार वासियों को बड़ी सौगात देंगे: केदार प्रसाद गुप्ता
पीएम मोदी और उनके कैबिनेट के सभी मंत्री का विशेष ध्यान मिथिला और मधुबनी पर है। हर बार की भांति उनसे उम्मीद है कि पीएम बिहार वासियों को बड़ी सौगात देंगे: केदार प्रसाद गुप्ता।

अजय धारी सिंह
मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर मधुबनी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को मधुबनी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बिहार सरकार के आला अधिकारी और मंत्रीयो का जिले में दौरा लगातार जारी है। बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले का दौरा किया।

सोमवार को मधुबनी जिले के दौड़े के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मंत्री मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौड़े पर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान मधुबनी में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री पर बिहार के लोगों की निगाहें टिकी हुई है। प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार आ रहे हैं और हर बार की भांति उनसे उम्मीद है कि बिहार वासियों को बड़ी सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनके कैबिनेट के वित्त मंत्री सीताराम सहित सभी मंत्री का विशेष ध्यान मिथिला और मधुबनी पर है। मंत्री केदार प्रसाद ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी की निगाहें प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी जोर-जोर से चल रही है।
सोमवार को जिले के दौड़े के साथ – साथ उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की।
बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने भाग लिया। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अधिकारियों से बैठक में पंचायत स्तर पर चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। वहीं लंबित विकास योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
वहीं मंत्री ने जिले भर से आए पंचायत सेवकों के साथ भी बैठक कर पंचायत के विकास में किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही एवं आमजनों से मिलने वाली शिकायत पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के आगमन के पश्चात मंत्री को डीडीसी दीपेश कुमार ने पाग़ दोपटा से सम्मानित किया। साथ ही मंत्री को पंचायत सेवकों ने भी मिथिला पेंटिंग भेंट किया।