JAMSHEDPUR NEWS :एसबीआई बिष्टुपुर मुख्य ब्रांच में खेल के दिग्गजों झानू हांसदा और प्रदीप कुमार पाल का हुआ स्वागत

जमशेदपुर.

शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक गृह ऋण केंद्र, जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानू हांसदा एवं फुटबाॅल कोच सह टाटा स्टील कर्मी प्रदीप कुमार पाल का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं शाॅल देकर किया गया. इस स्वागत से अभिभूत झानू हंसदा ने बहुत कम शब्दों में भारतीय स्टेट बैंक की सराहना की एवं भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े रहने का आश्वासन दिया.साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. प्रदीप पाल ने विगत 50 वर्षों से भारतीय स्टेट बैंक की सेवा से जुड़े होने को सकारात्मक बताया.
दोनों खेल जगत से जुड़े दिग्गजों ने भारतीय स्टेट बैंक की सेवाओं की सराहना की. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक गृह ऋण केंद्र, जमशेदपुर के सहायक महाप्रबंधक विजय केरकेट्टा ने पुष्प गुच्छ देकर झानू हांसदा को सम्मानित किया एवं असबी नाज ने झानू हांसदा को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मुख्य प्रबंधक रजनीश रंजन और विनय कुमार ने प्रदीप पाल को पुष्प गुच्छ भेंट किया. रींन्टु रजक और मनोज कुमार ने शाॅल देकर प्रदीप पाल को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक गृह ऋण केंद्र से पूजा कुमारी, दीप्ति कुमारी, प्रज्ञा, संजय कुमार सिन्हा,आलोक सिन्हा, जीतेन्द्र कुमार, रोहित आंनद सिंह, दुष्यंत बिरूआ, संजय राय, विजय कुमार रजक, ब्रजेश नायक,डी रवि शास्त्री,सरोज कुमार, सुनील कुमार,आलोक कुमार व हरेंद्र कुमार सिन्हा खास तौर पर उपस्थित रहे.धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सहायक महाप्रबंधक विजय केरकेट्टा ने झानू हांसदा एवं प्रदीप कुमार पाल के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों की सराहना की एवं भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े रहने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया.