ब्यूरों बीजेएनएन,जमशेदपुर.18 मार्च
जंमशेदपुर के पटमदा थाना के गौरीग्राम में ससुर के द्वारा बहु की हत्या का मामला प्रकाश मे आया है.घटना के अंजाम देने के बाद ससुर ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है।फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।
बताया जाता है कि पटमदा के गौराग्राम के रहनेवाले मोहन मांझी के पुत्र ने सुनीता मांझी से ढाई वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था इसलिए परिवार में हमेशा तनाव रहता था ।होली होने के कारण सुनीता का पति अपने दोस्तो के साथ बाहर गया हुआ था इस दरम्यान ससुर और बहु मे बहस हुआ.और गुस्से मे आकर ससुर ने कोल्हाङी से मारकर बह् की हत्या कर दी ।औक कोल्हाडी सहीत अपने को पुलिस के हवाले कर दिया।
Comments are closed.