रवि झा,सरायकेला,18 मार्च
सरायकेला थाना के सीमावर्ती क्षेत्र गम्हरिया के जंगल में तीऩ शव पाय़े जाने सेपुरे ईलाका में सनसनी फैल गई ।शव की पहचान सरायकेला के सालडीह के मो वसीम,मो हसन और मो हुसैन रहनेवाले है ।बताया जाता है कि मरनेवाले मे मो हसन और मो हुसैन दो सहोदर भाई है । आंशका व्यक्त कि जा रही है चोरी के दौरान ग्रामीणो ने उनलोगो को पकङ लिया गय़ा होगा और पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेक दिया गया होगा।फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है।
घटना के संबध में सरायकेला के डीएसपी नरेश कुमार ने बतााया कि सरायकेला के सालडीह के मो वसीम,मो हसन और मो हुसैन 14 मार्च से लापता थे इस संबघ में सरायकेला में सनहा भी दर्ज किया गया था ,पुलिस तिनो की तलाश कर रही थी ।पुलिस को सुबह सुचना मिली की तीन शव जंगल मे है उसी के अघार पर पुलिस पहुँच जंगल जा कर शव को देखा तो तीनो शव की पहचानरायकेला के सालडीह के मो वसीम,मो हसन और मो हुसैन रहनेवाले की गई पुलिस मामले की अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है।
Comments are closed.