MADHUBANI NEWS :सशस्त्र सीमा बल की बड़ी कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर जाली मुद्रा, बाइक सहित अन्य सामान जब्त, एक गिरफ्तार

अजय धारी सिंह
मधुबनी: जिले से लगने वाली इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एस एस बी) ने नेपाल से भारत में हो रही तस्करी पर करारा प्रहार करते हुए शनिवार शाम को जाली भारतीय एवं नेपाली मुद्रा सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर बी०ओ०पी० जानकी नगर के पास की गई।

सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने मीडिया को जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि 01 मार्च (शनिवार) 2025 को शाम के 5:50 बजे के लगभग मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के बी०ओ०पी० जानकी नगर के समीप और सरिता गाछी के पास, भारतीय सीमा के लगभग 20 मीटर अंदर विशेष गश्ती अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही के दौरान जब्त किए गए सामानों में ₹13,800/- (₹100 के कुल 138 नोट) की जाली भारतीय मुद्रा, ₹6,500/- (₹500 के कुल 13 नोट)की जाली नेपाली मुद्रा, एक बजाज प्लेटिना बाइक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर – BR-32S 3105 है। एक मोबाइल रेडमी फोन 10T 5G, जिसमें जियो का सिम 7061429599 और एयरटेल का सिम 7368840710 नंबर लग हुआ है। साथ ही अन्य सामानों मे चांदी जैसी दिखने वाली दो अंगूठियां, कैसियो ब्रांड की कलाई घड़ी, भारतीय मुद्रा ₹770/- एवं अन्य समान तलाशी के दौरान बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद ताहिर, 56 वर्ष, गांव एवं थाना – जयनगर, जिला – मधुबनी, बिहार के रूप मे बताया जा रहा है।
सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया है कि यह कार्रवाई तस्करी एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। गिरफ्तार तस्कर और जब्त किए गए सामानों को बासोपट्टी थाना को सौंप दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। जाली मुद्रा की तस्करी देश की अर्थव्यवस्था व सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। हमारी टीम ने इस ऑपरेशन में असाधारण मुस्तैदी का परिचय दिया है। मैं सभी जवानों को इस सफलता के लिए बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वे इसी जोश और समर्पण के साथ भविष्य में भी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।