कोलकाता: मोहम्मडन एससी की अपने घरेलू मैदान किशोर भारती क्रीड़ांगन में जीत से दूरी बनी हुई है, क्योंकि मेजबान टीम को गुरुवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने 2-0 से हरा दिया। रेड माइनर्स की जीत में लेफ्ट-विंगर रित्विक दास ने छठे और स्थानापन्न राइट-बैक निखिल बारला ने 82वें मिनट में गोल किए, जो ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड की 11 घरेलू मैचों में आठवीं हार का कारण बने। वहीं इस जीत के साथ ही रेड माइनर्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर लीड डबल पूरा कर लिया। जमशेदपुर एफसी के लेफ्ट-बैक मोहम्मद उवैस को मजबूत डिफेंडिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज, ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड की घर पर एक और हार से भारतीय सहायक कोच मेहराजुद्दीन वाडू निश्चित रूप से निराश होंगे। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 21 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 14 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बैठी हुई है। वहीं, रेड माइनर्स की जीत से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर प्रसन्न होंगे। जमशेदपुर एफसी 21 मैचों में 12 जीत, एक ड्रा और आठ हार से 37 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
मैच का पहला गोल छठे मिनट में आया, जब लेफ्ट-विंगर रित्विक दास ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिने छोर से इमरान खान ने क्रॉस डाला, जिस पर सेंकेड पोस्ट पर ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने हैडर से सेकेंड बॉल बनाई और कप्तान व स्पेनिश मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने साइड वॉली लगाकर सटीक निशाना जरूर लगाया लेकिन गेंद ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग के गोलकीपर पदम छेत्री के दाहिने हाथ से छूने के बाद थोड़ा कांटा बदला और फिर फ्रेंच सेंटर-बैक फ्लोरेंट ओगियर के पैर से लग कर रिबाउंड हुई, जिस पर रित्विक ने दाहिने पैर से गेंद को गोल लाइन के पार पहुंचा दिया।
82वें मिनट में स्थानापन्न राइट-बैक निखिल बारला ने गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। राइट-विंगर इमरान खान ने बॉक्स के अंदर घुसने के बाद अपने दाहिनी तरफ थ्रू-पास निकाला, जिसके पीछे दौड़ कर पहुंचने निखिल ने दाहिने पैर से चिप करके गेंद को मुश्किल कोण से मोहम्मडन स्पोर्टिंग के गोलकीपर पदम छेत्री के ऊपर लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया।
पहले हाफ में दबदबा जमशेदपुर एफसी का रहा, क्योंकि रेड माइनर्स ने लेफ्ट-विंगर रित्विक दास के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, रेड माइनर्स 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण जमशेदपुर एफसी का 51 फीसदी रहा। रेड माइनर्स ने सात प्रयास किए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल किया। वहीं, गेंद पर 49 फीसदी कब्जा रखने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग बेहद डिफेंसिव खेलती नजर आई और गेंद ज्यादातर समय उसी के बॉक्स और उसके आस-पास रही। इस कारण ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड की तरफ से आया एकमात्र प्रयास दिशाहीन रहा।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ था और आज, जमशेदपुर एफसी ने दूसरी बार जीत हासिल की है। इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में कोच खालिद जमील की टीम का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि उसने रिवर्स फिक्स्चर 3-1 से जीता था।