Jamshedpur News:सफाई ठेकेदारों और सफाईकर्मियों का पूर्ण ब्यौरा दें उप नगर आयुक्तः सरयू राय

167
AD POST

लोगों ने सरयू राय से कहाः सफाई व्यवस्था को लेकर आपको बदनाम किया जा रहा है*
*-जनता का सवालःठेकेदार वही, सफाईकर्मी भी वही तो नालियां क्यों नहीं हो रही हैं साफ?*
*-सरयू राय ने कहाः सूची मिलते ही इनका होगा भौतिक सत्यापन, हर कार्य पर रहेगी नजर*

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त से निगम क्षेत्र में कार्यरत सफ़ाईकर्मियों और सफ़ाई ठेकेदारों के नाम सहित पूर्ण ब्योरा मांगा है और यह बताने को कहा है कि सफ़ाई कार्य में लगे कर्मियों के पीएफ और ईएसआई कटौती एवं परिपूर्ति की क्या स्थिति है?

AD POST

यहां जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने उप नगर आयुक्त से जानना चाहा कि नगर निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में नालों और नालियों की सफ़ाई के लिए, सड़कों पर झाड़ू लगाने और सड़कों से कचरा उठाने के लिए कितने ठेकेदार बहाल किए हैं और इन ठेकेदारों को कितने मज़दूर सफ़ाई कार्य के लिए आवंटित किए गए हैं?

श्री राय सोमवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मानगो के आज़ाद नगर इलाक़ा में गए थे. वहां भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जबसे आप चुनाव जीते है, तबसे नालों एवं नालियों की सफ़ाई के काम में कोताही बरती जा रहीं हैं. नालियां बजबजा रही हैं, ठेकेदारों द्वारा सड़कों पर से कूड़ा उठान में कमी आई है. लोगों ने कहा कि नगर निगम के अफ़सर वही हैं, सफ़ाई ठेकेदार पहले वाला ही है तो नालियों और गलियों की सफ़ाई पहले जैसा क्यों नहीं हो रही है? इसे लेकर आपको बदनाम किया जा रहा है. श्री राय ने कहा कि सफ़ाई ठेकेदारों और सफ़ाई कर्मियों की सूची मिल जाने के बाद क्षेत्रों में इनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा और सफ़ाई कार्य पर नज़र रखी जाएगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

02:35