South Eastern Railway :चाईबासा में भी होगा ठहराव भुवनेश्वर–टुडंला कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस, जाने किराया और समय
जमशेदपुर।
कोल्हान के अलग –अलग जगह से कूंभ जाने वाले रेल य़ात्रियो को लिए राहत वाली खबर है। महाकूभ को लेकर भूवनेश्वर – टुंडला चल रही स्पेशल ट्रेन का ठहराव अब चाईबासा स्टेशन पर भी होगा। इसको लेकर रेलवे ने अधिकारिक रुप से घोषणा कर दी है। इस ट्रेन ठहराव चाईबासा स्टेशन किए जाने से कुंभ जाने वाले रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
SOUTH EASTERN RAILWAY : वंदे भारत ट्रेनों की सफाई पर ढाई करोड़ खर्च करेगा रेलवे
चाईबासा से यह होगा समय
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार ट्रेन संख्या 08425 भुवनेश्वर – टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 22 जनवरी को रात 8.45 पहुंचेगी। पांच मिनट के रुकने के बाद यह ट्रेन रात 8.50 मिनट में रवाना हो जाएगी। वही ट्रेन संख्या 08426 टुंडला जंक्शन-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 24 जनवरी टुंडला जंक्शन से सुबह 03.00 बजे खुलकर
चाईबासा रात के 11.35 में पहुंचेगी । पांच मिनट ठहरने के बाद रात के 11.40 मिनट यह ट्रेन गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
VANDE BHARAT EXPRESS : पटरियों पर दौड़ने को तैयार वंदे भारत स्लीपर
यह है किराया
चाईबासा – प्रयागराज
स्लीपर – 480 रुपया
थर्ड एसी-1300 रुपया
सेकंड एसी -1855 रुपया
कब है चाईबासा – प्रयागराज के लिए
22जनवरी, 05 फरवरी, 19 फरवरी.और 26 फरवरी
कब हैं प्रयागराज से चाईबासा के लिए
24 जनवरी, 07 फरवरी,21 फरवरी.और 28 फरवरी