जमशेदपुर। रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (आरवाईएलए) 2025 की घोषणा कर रहा है, जिसे ‘पंख‘ नाम दिया गया है। आरवाईएलए का यह तीन दिवसीय आवासीय शिविर है, जो छात्रों और युवाओं में नेतृत्व, सहानुभूति और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। शिविर 17 से 19 जनवरी तक केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में आयोजित होगा। इसमें बिहार, झारखंड के तकरीबन 15 से 20 स्कूल के लगभग 150 बच्चों का समूह शामिल होकर इस कार्यक्रम से लाभ प्राप्त करेंगे। शिविर का शुभारंभ शुक्रवार 17 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से होगा। इस वर्ष का आरवाईएलए का नारा है- ‘सहानुभूति, सहयोग, और उत्सव के माध्यम से नेतृत्व‘, जो रोटरी के उस मिशन के अनुरूप है, जो भविष्य के ऐसे व्यक्तित्व या नेतृत्व को विकसित करने पर केंद्रित है, जो अपनी समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकें। यह शिविर केरला पब्लिक स्कूल, कदमा, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित हो रहा है। मालूम हो कि आरवाईएलए के जिला अध्यक्ष रोटेरियन अंजनी निधि, होस्ट क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अमित मुखर्जी, प्रोग्राम चेयर रोटेरियन शरत चंद्रन और आयोजन समिति के दीप्ति सिंह, अमिताभ बक्शी, संजीव सहगल, अनु सहगल, नीता अग्रवाल, अमित दे, नंदकिशोर अग्रवाल, एचडी प्रसाद, जेबी सिंह, रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के तमाम सदस्य गण पिछले तीन महीनों से इस अनोखे आवासीय जिला आरवाईएलए को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।