Jamshedpur News:ग्राहक पंचायत की पूर्वी सिंहभूम की इकाई ने किया समर्पण दिवस का आयोजन

0 63

जमशेदपुर.

कदमा के क्षत्रिय भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,पूर्वी सिंहभूम की बैठक सह समर्पण दिवस का आयोजन किया गया. इस बैठक में विचार विमर्श का विषय था “बाजार और विज्ञापन के प्रलोभन से बचना भी ग्राहकीय जागरूकता है.” कार्यक्रम का आरंभ पूर्वी सिंहभूम की उपाध्यक्षा कृष्णा सिन्हा ने ग्राहक गीत गाकर किया. उसके बाद पूर्वी सिंहभूम के प्रचार – प्रसार टोली के सदस्य अंकेश ने संगठन मंत्र का वाचन किया. उसके बाद भारत माता और विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्जवलित कर सबने उन्हें नमन किया.

इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि संपादक जयप्रकाश राय, शिक्षक और साहित्यकार डॉक्टर अरूण सज्जन और चिकित्सक सह साहित्यकार डॉक्टर आशा गुप्ता उपस्थित हुईं. सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत-अभिनंदन किया गया.

पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि
स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करके ही समाज प्रगतिशील और जागरूक बन सकता है.स्वागत भाषण और विषय प्रवेश कराते हुए प्रांत उपाध्यक्ष एंजिल उपाध्याय ने कहा कि पूरा विश्व एक ग्राहक है और इसलिए हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए. डॉ अरुण सज्जन ने कहा कि स्वामीजी जागरण के लिए जाने जाते हैं.ग्राहकों को जागना है क्योंकि वो ग्रहण करता है.

डॉ आशा गुप्ता ने कहा कि ईश्वर को पाना है तो मनुष्य की सेवा करो. संस्था ऐसे विषयों को लेकर चलती है ,जागरूक करती है तो इसका और प्रसार होना चाहिए.ग्राहक जागरूकता पर शिक्षण संस्थान में कार्यशाला हो.

सदस्य डाॅ सरित किशोरी ने कहा कि आज समूचा विश्व व्यापार का एक केंद्र है इसलिए ग्राहकीय जागरूकता आवश्यक है.
पप्पू सिंह ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि सजगता और दायित्व बोध के साथ हमें एक ग्राहक होने का अर्थ समझना चाहिए और बाजारवाद के कुचक्र से बचना चाहिए.ग्राहक जागरूकता पर शिक्षण संस्थान में कार्यशाला हो.

अतिथि संपादक के रूप में जय प्रकाश ने गैस प्राप्ति का अतना किस्सा सुनाया कि कैसे स्वयं सिलेंडर लाना पड़ता था लेकिन 8 रु डिलीवरी चार्ज देना पड़ता था. केस हुआ तो जितने ग्राहकों को सिलेंडर दिया गया, वह पैसा लौटाया गया. तब लोगों ने उपभोक्ता अधिनियम को जाना. जागरूकता से ही अधिकार मिला,इसलिये जागरूकता की आवश्यकता है.

पर्यावरण प्रांत प्रमुख डॉक्टर अनीता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने कार्यक्रम का संचालन किया और रीना पारितोष ने कल्याण मंत्र का गायन किया.

इस बैठक में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सरिता सिंह, सदस्य लक्ष्मी बेदुला, मीरा गुप्ता, संध्या सिंह, सीमा सिन्हा, बेबी सिंह, सुष्मिता सरकार,सपना तिवारी, रजनी गुप्ता ,शर्मिला सिंह,चंचल लकड़ा, मौसमी ,अंकेश,साहिल,रूनू यादव,
मनीष सिंह ,साहिल शर्मा,वेंकटेश मुडीयार ,अवधेश प्रसाद सिंह, वंदना सिंह और अन्य उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More