Jamshedpur News:पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर

दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

0 189

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी सरकारी महाविद्यालयों में कर्मचारीयों के द्वारा 15 एवं 16 जनवरी को कलमबंद हड़ताल किया गया। इस दौरान दो दिन कामकाज ठप रहेगा। वे लंबित मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किए। बुधवार को कर्मचारी लंबित मांगो के साथ-साथ पिछले दिनों सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में कर्मचारियों के आंदोलन को तोड़ने के लिए की गई कार्रवाई के हड़ताल कर रहे हैं। इससे महाविद्यालय में कई कार्य बाधित रहेंगे । महाविद्यालय के कर्मचारी 7 वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप वेतन निर्धारण, एसीपी-एमएसीपी को लागू करने एवं सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 62 वर्ष करने की मांग पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में आंदोलन के क्रम में 10 जनवरी की रात पुलिस प्रशासन ने विवि प्रशासन के साथ मिलकर कर्मचारियों द्वारा की गई तालाबंदी को जबरन खोल दिया। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेशस्तरीय आंदोलन का एलान किया है। इस मौके पर जमशेदपुर को आपरेटिव कॉलेज,एल बी एस एम कॉलेज,वर्कस कॉलेज, ए बी एम कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज फार बीमेन,घाटशिला महिला कॉलेज, काशी साहू कॉलेज,जी सी जैन कार्मस कालेज चाईबासा, टाटा कॉलेज चाईबासा,जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर समेंत कई कॉलजे में कार्य ठप्प रहा है। इस आंदोलन को सफल बनाने में मनमोहन गांधी, पंकज प्रधान, प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार, सौरभ वर्मा,प्रत्युष पाणी, आकाश कुमार, विकास कुमार आदि का योगदान रहा हे। वही जमशेदपुर को आपरेअिव कालेज में भी स्थानीय शाखा के द्वारा हड़ताल किया गया। इस अवसर पर विश्वनाथ कुमार सचिव, अध्यक्ष अरशद जमाल, कोषाध्यक्ष शंकर कुमार मिश्रा, प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार, प्रभात कुमार पांडे, अनिता सिंह, संजय यादव, कार्तिक मुखी,बिष्णु बहादुर,गौरी सनातन, पदमावती देवी,शंकर लाल, आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More