JAMSHEDPUR NEWS :”मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय जी का 65वा जन्ममदिन धूमधाम से मनाया गया”
'चेशायर होम के बच्चों के साथ भी खुशियां बांटी'।
जमशेदपुर।
आज मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने अपना जन्मदिन अपनी पत्नी सीता पांडेय,परिवार एवं सहयोगियों के साथ 65 वा जन्मदिन बिष्टुपुर स्थित उनके आवास पर 65 पौंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने निक्को पार्क में चेशायर होम के बच्चों के साथ भी केक काटा,सभी बच्चों को खाना खिलाया एवं बच्चों के साथ मस्ती भी की,साथ ही हिन्द आश्रम के कुष्ठ लोगों के बीच भी कुछ पौस्टिक आहार स्वरूप सामग्री बांटा।इस अवसर पर उन्होंने अपने जन्मदिन पर असीम शुभकामना व बधाई हेतु सहयोगियों व मजदूरों का आभार प्रकट किया एवं कहा – मजदूरों की एकता व प्यार ही मेरी ताकत है,बाकी जीवन भी मजदूरों की सेवा ही लक्ष्य है।
इस अवसर पर बधाई देनेवालों में शिव लखन सिंह,बिनोद राय,मनोज सिंह,परविंदर सिंह सोहेल,पिंटू श्रीवास्तव,प्रदीप सिंह भोजपुरिया,श्रीकांत सिंह,संजीव श्रीवास्तव,ददन सिंह,प्रवीण कुमार,कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद,राकेश तिवारी,अंजनी कुमार,त्रिदेव सिंह,शशि भूषण मिश्रा,संजय सिंह आजाद,कौशलेश कुमार, अनिल गिरी,बंशीधर सिंह,प्रमोद उपाध्याय,अमन जी,दानी शंकर तिवारी,उषा सिंह,सोनी सुगंधा,मीरा तिवारी इत्यादि भारी संख्या में लोगो ने बधाई दी।