जमशेदपुर। टाटानगर से पटना और बरहमपुर मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की सफाई पर रेलवे की नजर है। दक्षिण पूर्व जोन दोनों वंदे भारत ट्रेनों की सफाई एवं मरम्मत में करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च करेगा, ताकि यात्रियों को ट्रेन में स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो।
यात्रियों को ट्रेन के कोच में ऑनबोर्ड सफाई की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों की सफाई व देखरेख कार्य का टेडर निकाला है। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की मशीन से सफाई और मरम्मत के लिए टाटानगर स्टेशन की वाशिंग लाइन में ट्रैक्शन सुविधा शुरू की है। वहीं, मेंटेनेंस सेंटर बनाने के लिए जगह की तलाश हो रही है।
VANDE BHARAT EXPRESS :कटरा और श्रीनगर के बीच जल्द चलेगी जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस
तीन वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक मिला है टाटानगर को
मालूम हो कि फिलहाल टाटानगर होकर रांची और राउरकेला की वंदे भारत ट्रेन भी हावड़ा से सप्ताह में छह दिन अप डाउन करती है। जबकि दो वंदे भारत एक्सप्रेस टाटा –पटना वंदे भारत एक्सप्रेस और टाटा – बरहमपूर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन से होता है। इनमें टाटा –पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए एक और टाटा –बरहमपूर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए दो रैक टाटानगर के पास है। और इन तीनो रैक का मेंटेनेंस टाटानगर में किया जाता हैं।