JAMSHEDPUR NEWS :टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में ब्लैकबक और नीलगाय के बाड़े का हुआ उद्घाटन
जमशेदपुर।
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने आज एक और नई उपलब्धि के साथ इतिहास रचते हुए मृगों (ब्लैकबक और नीलगाय) के लिए विशेष बाड़े का उद्घाटन किया। इस आधुनिक बाड़े का शुभारंभ टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर श्री चाणक्य चौधरी के द्वारा किया गया।
नव निर्मित बाड़ा टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो पशुओं के लिए समृद्ध और प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराने, वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने और आगंतुकों को अनूठा अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है। यह बाड़ा विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे ब्लैकबक और नीलगाय के प्राकृतिक आवास की तर्ज पर बेहद सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। इसमें हरे-भरे मैदान, छायादार स्थान, और खुला लेकिन सुरक्षित वातावरण शामिल है, जो जानवरों को आराम और सुरक्षा देता है। साथ ही, आगंतुकों के लिए यह एक अद्भुत अवसर प्रदान करता है, जहां वे शांत और प्राकृतिक माहौल में इन सुंदर जीवों को निहार सकते हैं।
कार्यक्रम में टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क सोसायटी के सदस्यों, जूलॉजिकल पार्क के कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों की भी उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर श्री चाणक्य चौधरी ने कहा, “टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क वन्यजीव संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने में सदैव अग्रणी रहा है। ब्लैकबक और नीलगाय के बाड़े का उद्घाटन हमारी इस प्रतिबद्धता का एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल वन्यजीव संरक्षण के महत्व को उजागर करती है, बल्कि पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी के प्रति टाटा स्टील की वर्षों से चली आ रही प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करती है।”
इस प्रकार, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) मानव और वन्यजीवों के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। मृगों के नए आवास के उद्घाटन जैसी पहल इसके प्रकृति और उसके जीवों के प्रति गहरी समझ विकसित करने की प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करती है।