JAMSHEDPUR NEWS :राधा कृष्ण संग प्रेम भरी फूलो की होली खेल धन्य हुए भक्त

अष्टोतर श्रीमद्भागवत कथा का अष्टम दिवस

0 163

जमशेदपुर।
प्रभु दयाल भालोटिया सभागार धालभूम क्लब ग्राउंड सांक्ची जमशेदपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर व्यासपीठ से बोलते हुए आचार्य श्री बांकेबिहारी गोस्वामी जी ने भगवान् श्री कृष्ण के चरित्र पर बताया की नरकासूर राक्षस से रक्षा करने हेतु प्रभु ने 16100 स्त्रियों का वरण किया और वो कालांतर मे रानी कहलाई, वास्तव मे श्री कृष्ण की आठ पटरानियों के साथ विवाह के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया!

गौदान की विधि और पुण्य के संबंध में बताया, द्वारिकाधीश के द्वारा अपने बाल सखा सुदामा का द्वारिका आने पर किये गए स्वागत सत्कार किये जाने पर भी विस्तार से बताया!
आचार्य श्री ने देवताओं में सबसे शांत देवताओं की खोज ऋषि भृगु जी की कथा का भी वर्णन किया एवं भगवान् श्री विष्णु ही देवताओं में सबसे शांत स्वभाव के देवता हैं इसकी कथा कही, भगवान् श्री हरि एवं लक्षमी जी के द्वारा ब्राह्मण कुल के बारे में किये गए भृगु जी के साथ हुई घटना क्रम पर भी विस्तार से बताया!
श्री बलराम जी एवं श्री कृष्ण के द्वारा परम लोक प्रस्थान किये जाने के प्रसंग पर व्याख्यान दिया, राजा परिक्षित कथा के साथ ही शुकदेव पुजन, शुकदेव जी की विदाई, व्यास पुजा का भी आयोजन भी विश्राम दिवस पर हुआ!

अंत मे श्री राधा कृष्ण संग मनभावन और भव्य फुलों की होली का भी आज आयोजन किया गया, जिसमे कथा मे मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने परम आनंद की अनुभूति को महसूस किया!!

कल दिनांक 9 जनवरी को पूर्णाहुति, हवन किये जाने के साथ होगी जिसमे सभी यजमानों के द्वारा तथा मौजूद सभी भक्तों के द्वारा पवित्र आहुति प्रदान की जायेगी! इसके पश्चात दोपहर सवा बारह बजे से श्रीमद भागवत के प्रसाद के रूप में भंडारे का भी आयोजन होगा!

आज के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अजय मुरारका, पवन अग्रवाल, कौशल जोशी, राजीव अग्रवाल, अशोक चौधरी व अन्य उपस्तिथ रहे! आयोजन के संचालन मे महिला शक्ति और पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन की टीम सक्रिय रही!

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More