Jamshedpur News:श्रीराम मंदिर स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन करेगी सूर्य मंदिर समिति

श्रीराम मंदिर स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन करेगी सूर्य मंदिर समिति, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दोबारा मुख्य संरक्षक हुए मनोनीत, 15 को पतंग महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, बैठक में बनी रूपरेखा।

0 117

जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम परिसर में सूर्य मंदिर समिति के कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं संरक्षक चन्द्रगुप्त सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से फरवरी
माह में होने वाली राम मंदिर स्थापना की पांचवी वर्षगांठ की तैयारी में अभी से जुटने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि श्री राम दरबार स्थापना की पांचवी वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनायी जायेगी। पांचवीं वर्षगांठ पर देश के जाने माने राम कथा वाचक को आमंत्रित किया जायेगा जो सात दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने श्रीराम मंदिर की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 22 फरवरी 2025 को होगा। 1 मार्च को महाप्रसाद वितरण के साथ महोत्सव संपन्न होगा। इसके साथ ही 15 जनवरी को मंदिर परिसर में पतंग महोत्सव के तहत पतंगों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न क्षेत्र के युवा एवं नारी शक्ति भाग लेंगे। बैठक के दौरान लोगों के महत्वपूर्ण सुझावों को भी अंकित किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंदिर समिति के पुनः संरक्षक हुए मनोनीत: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा राज्य के राज्यपाल रहे रघुवर दास को सूर्य मंदिर समिति का पुनः मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

15 जनवरी को सूर्यधाम परिसर में भव्य पतंग महोत्सव: मंदिर समिति की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को भव्य पतंग महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में सामूहिक रूप से पतंगबाजी के साथ श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस आयोजन में बच्चों और युवाओं के लिए विशेष तैयारी की योजना बनाई गई है।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुशी व्यक्त की और कहा कि समिति से पुनः जुड़ना उनके लिए एक गौरवपूर्ण अनुभव है। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर समिति ने पिछले सभी आयोजनों को जमशेदपुर की धर्मप्रेमी जनता के सक्रिय सहयोग और समर्थन से सफलतापूर्वक संपन्न किया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समिति की यह परंपरा न केवल धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में एकता और सद्भावना का संदेश भी प्रसारित करती है। श्री दास ने समिति के आगामी प्रयासों को समर्थन देने और आयोजनों को और भव्य बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस दौरान उन्होंने समिति की कार्यशैली और समर्पण की भी सराहना करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

वहीं, सूर्य मंदिर के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समिति में मुख्य संरक्षक बनाए जाने पर प्रसन्नता जताई। चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति आगामी श्रीराम मंदिर वर्षगांठ समारोह को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही पूरे मंदिर परिसर को पुनः सजाने और उसके रखरखाव के कार्यों को नई ऊर्जा और समर्पण के साथ प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जमशेदपुर के श्रद्धालु, जिनकी आस्था और सेवा भावना अनुकरणीय है, समिति के इन प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

बैठक में मंच संचालन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा एवं धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने किया।

बैठक में लक्ष्मीकांत सिंह, अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शशिकांत सिंह, रूबी झा, प्रेम झा, कंचन दत्ता, कृष्णमोहन सिंह, बोलटू सरकार, प्रमोद मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, अमित अग्रवाल, पप्पू उपाध्याय, राजेश सिंह पप्पू, विकास शर्मा, युवराज सिंह, बिनोद सिंह, अशोक सामंत, मणि मोहंती, विजय पाठक, अमिश अग्रवाल, हरेराम यादव, छक्कन चौधरी, श्रीराम प्रसाद, काजू शांडिल, तजिंदर सिंह, साकेत कुमार, मीरा सिंह, ममता भूमिज, रेणुका कालिंदी, रेणुका कालिंदी कर, लकी कौर, नमिता उपाध्याय, मीरा झा, सुनीता देवी, मिनी सिंह, मुस्कान गोराई, सपना, सुषमा देवी, रौशन सिंह, महावीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More