जमशेदपुर। मानगो जवाहरनगर निवासी और पिछले 14 वर्षों से गुड़गांव में रहने वाले लाइव ड्राइंग आर्टिस्ट अवि विनय ने नए साल के अवसर पर समाजसेवी पप्पू सरदार को एक खास उपहार दिया। अवि विनय ने 20 मिनट में सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक और मनोहर चाट के मालिक पप्पू सरदार की लाइव ड्राइंग बनाकर उन्हें प्रिंट कर उपहार स्वरूप भेंट की। इस संबंध में अवि विनय का कहना है कि जब भी वह जमशेदपुर आते थे, पप्पू सरदार के चाट का स्वाद लेने मनोहर चाट ज़रूर जाते थे। इस बार उन्होंने सोचा कि पप्पू सरदार की लाइव ड्राइंग बनाकर उन्हें खास तोहफा दिया जाए। अवि विनय अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट्स पर लाइव ड्रॉइंग की कला दिखाते हैं और इसे अपने दर्शकों के साथ साझा करते हैं। बचपन से ड्राइंग का शौक रखने वाले अवि ने अपने करियर की शुरुआत रोड डिवाइडर और वॉल पेंटिंग से की। नंबर प्लेट लिखने से लेकर उन्होंने धीरे-धीरे अपनी कला को निखारा और आज लाइव ड्रॉइंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। उनकी मेहनत और समर्पण का नतीजा है कि लोग उनकी कला को पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी पेंटिंग को सराहते हैं। अवि विनय की यह अनोखी पहल कला और सामाजिक सम्मान का एक बेहतरीन उदाहरण है।