JAMSHEDPUR NEWS :टीम पीएसएफ के मिली भारद्वाज ने महिला रक्तदाताओं में सबसे ज्यादा प्लेटलेट्स के साथ नववर्ष पर किया एसडीपी रक्तदान
टीम पीएसएफ के मिली भारद्वाज ने महिला रक्तदाताओं में सबसे ज्यादा प्लेटलेट्स के साथ नववर्ष पर किया एसडीपी रक्तदान. नववर्ष पर टीम पीएसएफ का पुरा हुआ 1221 बां एसडीपी रक्तदान.
जमशेदपुर।
नववर्ष पर नारी सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करता टीम पीएसएफ के 39 वर्षीय मिली भारद्वाज ने महिला एसडीपी रक्तदाता के तौर पर सबसे अधिक प्लेटलेट्स के साथ, आज अपना तीसरा एसडीपी के साथ 16 बां रक्तदान को पुरा किया. 27 दिसम्बर से 1 जनवरी तक 9 एसडीपी रक्तदान ( क्रमशः आशीष अग्रवाल, मनोज कुमार मिश्रा, एम. भी. प्रसाद, संदीप चक्रवर्ती, श्रीदीप साहा, गणेश, मनोरंजन गौड़, एवं राजकुमार ) के जरिए टीम पीएसएफ का 1221 बां एसडीपी रक्तदान भी पुरा हो गया. रक्तदान करने के पश्चात महिला रक्तवीर योद्धा मिली भारद्वाज जी को टीम पीएसएफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की और से, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, डॉक्टर रीता सिंह, तकनीशियन शुभोजीत मजूमदार, धीरज कुमार, अभिषेक धर, सुबीर, आदित्य कुमार, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, शुभेंदु मुखर्जी, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर जी.