सिवान.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित दो दिवसीय 23वें ऑल इंडिया होमियोपैथिक साइंटिफिक सेमिनार में सिवान के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ यतीन्द्रनाथ सिन्हा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. जयपुर के राजस्थान इंटरनैशनल सेंटर झालन में 28 और 29दिसंबर को इस सेमिनार का आयोजन हुआ.इस कार्यक्रम में सीसीएच भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डाॅ एसपी बक्शी ने वरिष्ठ होमियोपैथिशियन डाॅ यतींद्र नाथ सिन्हा को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.डाॅ यतीन्द्र को यह अवार्ड होम्योपैथिक जगत में लंबे समय तक दिए गए उनके उल्लेखनीय योगदान को लेकर दिया गया.होम्योपैथिक साइंस को आम जन तक पहुंचाने में उनकी महती भूमिका रही है.
डाॅ यतींद्र नाथ सिन्हा को यह सम्मान मिलने पर सिवान के होम्योपैथिक चिकित्सकों,रंगकर्मियों,साहित्यकारों और आम लोगों ने खुशी जाहिर की है.इस सम्मान से सिवान का भी गौरव बढ़ा है.वरिष्ठ उस्ताद शायर कमर सीवानी,डाॅ संगीता कुमारी, प्रोफेसर त्रिपाठी सियारमण,डाॅ रामानन्द पांडेय, डाॅ राजेन्द्र सिंह, पूर्व प्राचार्य उमाशंकर प्रसाद, डाॅ जेपी पांडेय, राम बाबू, आरिफ हसनैन, पारस नाथ श्रीवास्तव और अनिल कुमार श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोगों ने डाॅ यतीन्द्र नाथ सिन्हा को बधाई दी