रांची:सिख भाजपा के मृदुभाषी और सर्वमान्य नेता गुरविंदर सिंह सेठी का आज पुणे में हृदयाघात से निधन हो गया है.इस घटना के बाद पूरे झारखंड और बिहार के सिखों में शोक की लहर दौड़ गई है.खासकर रांची और जमशेदपुर में उनके समर्थकों की बड़ी तादाद थी जो चाहते थे कि सेठी विधानसभा या राज्यसभा पहुंच कर सिखों की आवाज बनें.
आयोग और सलाहकार बोर्ड में रहें हैं पदाधिकारी
गुरविंदर सिंह सेठी वर्तमान में झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे लेकिन अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के मुख्यमंत्री कार्यकाल में वे अल्पसंख्यक आयोग में वाईस चेयरमैन भी रहे हैं.इसके अलावा एक वर्ष पूर्व ही उन्होंने रेलवे सलाहकार बोर्ड में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधाओं की लगातार जांच की और कमियों को उजागर कर रेल मंत्रालय को आगाह किया.
परसों दोपहर जमशेदपुर के प्रीतम भाटिया से की थी बात
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया से उनका खास लगाव था और परसों ही उन्हें पुणे जाने की जानकारी दी थी.श्री भाटिया ने कुलवंत सिंह बंटी के सामने ही गुरविंदर सेठी को रांची सीट से लड़वाने का आग्रह किया था लेकिन रघुवर दास ने सिख समाज को बाबूलाल मरांडी से मिलकर अपनी बात रखने की सलाह दी थी.
श्री भाटिया ने कहा कि वे पत्रकारों के हित में रेल मंत्री से कोरोनाकाल में बंद हुई रेल यात्रा में छूट को लेकर जल्द ही मिलने वाले थे जिसको लेकर ही उनसे बात हुई थी.