JAMSHEDPUR NEWS :अग्रवाल सम्मेलन करवा रहा है श्रीमद्भागवत कथा का 108 मूल पाठ

आयोजन 2 जनवरी से 9 जनवरी तक प्रभुदयाल भालोटिया सभागार में

0 28

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा साकची स्थित धालभूम क्लब ग्राउंड (प्रभुदयाल भालोटिया सभागार) में दिनांक 2 जनवरी से 9 जनवरी 2025 को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने बताया कि इस आयोजन में मथुरा से पधारे 125 पुरोहितों के द्वारा भागवत का मूल पाठ किया जाएगा. विभिन्न यजमानों द्वारा प्रतिदिन पूजन, गौपूजन, हवन किया जाएगा. श्रद्धालु गण कथा स्थल पर टाटानगर गौशाला को तुला दान भी कर सकते हैं. महासचिव मंटू अग्रवाल ने बताया कि व्यासपीठ पर गोस्वामी गोविन्द बाबा के ज्येष्ठ पुत्र आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी महाराज विराजमान होंगे. भागवत सप्ताह की शुरुआत 2 जनवरी कलश यात्रा से होगी. कलश यात्रा
साकची महालक्ष्मी मंदिर से शुरू होकर धालभूम क्लब ग्राउंड प्रभुदयाल भालोटिया सभागार तक पहुंचेगी. कलश यात्रा में घोड़ा, बैंड बाजा, मथुरा वृन्दावन से आए पुरोहित शामिल होंगे. महिलाएं कलश लेकर एवं पुरुष श्रीमद्भागवत की पुस्तक को माथे पर धारण कर चलेंगे. लिप्पू शर्मा ने जानकारी दी कि कथा प्रतिदिन कथा अपराह्न 03 बजे से आरम्भ होगी. श्रीमद्भागवत कथा की तैयारीयां जोर शोर से चल रहीं हैं. पंडाल बनना आरंभ हो चुका है. प्रेस प्रभारी सांवरलाल शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के सफलतापूर्वक आयोजन हेतू समाजबंधुओं के मध्य विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गयी है.

पूजन व्यवस्था के लिए विमल गुप्ता, नवीन धानूका, प्रदीप अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, निर्मल पटवारी, हवन सामग्री एवं गौ पूजन के लिए पुजा अग्रवाल, योगेश कुमार मानगो, बजरंग अग्रवाल को दी गई है. गुरूजी के भोजन व्यवस्था के लिए उषा चौधरी, मंजू कांवटिया, राजदुलारी अग्रवाल एवं श्याम सखी परिवार, कलश यात्रा शोभायात्रा वीणा देबूका, लीप्पू शर्मा, अमित अग्रवाल, जेसीआई पहचान, माईक एवं विद्युत व्यवस्था हर्ष मूनका चेरी एवं ऋषभ चैतानी देखेंगे।
यातायात राजेश गढ़वाल, महावीर अग्रवाल, आवास व्यवस्थाओं को दीपक पारीक एवं सांवरमल अग्रवाल संभालेंगे. आरती व्यवस्था मेघा चौधरी, जया टिबरेवाल, प्रसाद वितरण राधारानी ग्रुप, बबीता रिंगसिया, फल वितरण नेहा चौधरी, लायंस ग्रुप करेगी. दोपहर की भोजन व्यवस्था कविता अग्रवाल, मेघा चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा देखेगी वहीं रात्रि भोजन की जिम्मेदारी अश्विनी अग्रवाल, दीलीप अग्रवाल, लीप्पू शर्मा एवं मारवाड़ी सम्मेलन जुगसलाई शाखा की होगी.

गुरु जी से व्यक्तिगत मुलाक़ात हेतु महावीर अग्रवाल, संतोष खेतान, बालमुकुंद गोयल से संपर्क किया जा सकेगा. हेल्प डेस्क में अंकित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, महेश भाउका, नवीन चौधरी, बिमल अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. मंच व्यवस्था कमल किशोर अग्रवाल एवं सन्नी संघी के देखरेख में सम्पन्न होगी. विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अशोक चौधरी, संतोष अग्रवाल, अशोक मोदी, सुरेश कांवटिया, पवन अग्रवाल करेंगे.
अन्य समितियों में लालचंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, बबलू अग्रवाल मीनी, बलराम अग्रवाल रहेंगे. मीडिया समन्वय सांवरलाल शर्मा एवं सन्नी संघी देखेंगे. श्रीमद्भागवत कथा में सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ एवं भक्तगण को भागवत रस सुधापान करने हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, महामंत्री मंटू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय भालोटिया, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप मुरारका समेत पूरी टीम ने जमशेदपुरवाशियों को आमंत्रित किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More