Jamshedpur News:सोनारी में श्री श्याम सेवा संघ का दो चरणों में 22 वां महोत्सव धूमधाम से आयोजित
बाबा थारी चाकरी भी ठाकरी सी लागे जी.... जैसे भजनों पर भाव विभोर हो उठे श्रद्धालु
निशान यात्रा में उमड़े भक्त, गूंजे श्याम बाबा के जयकारे
जमशेदपुर। शनिवार को श्री श्याम सेवा संघ, सोनारी द्धारा 22 वां श्य्ााम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह धार्मिक कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष अशोक दीवान के नेतृत्व में दो चरणों में संपन्न हुआ। शनिवार को सोनारी श्याममय रहा। प्रथम चरण में दोपहर 01.30 बजे से सोनारी रांम मंदिर से विभिन्न मार्ग होते हुए जूनियर कारमेल स्कूल के पीछे मैदान (महोत्सव स्थल) तक लगभग चार किलोमिटर निशान शोभा यात्रा निकली गयी। जिसमें 801 श्याम प्रेमी निशान लिये बाबा श्याम का जयकारा लगाते और भजन गाते हुए चल रहे थे। निशान शोभा यात्रा में कई गणमान्य लोग शामिल होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया। इससे पहले राम मंदिर में निशान की पूूजा मुख्य यजमान गजानंद भालोटिया एवं प्रदीप चूड़ीवाला ने किया। पंडित विपिन पांडेय ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करायी। शोभा यात्रा में सबसे आगे एक घोड़ा पर सवार बाबा श्याम का रूप बनाये कलाकार और उसके पीछे खुले वाहन पर सजा बाबा श्याम का दरबार के साथ भक्त चल रहे थे। दूसरे चरण में रात्रि कीर्तन मे मुख्य यजमान रितु-पंकज अग्रवाल ने पूजा की और पंडित विपिन पांडेय ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल ने गणेश वंदना मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे… से रात में भजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…., मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे श्याम आयेंगे…, कभी रूठना ना मुझ से श्री श्याम सांवारे… आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। भजनो की अमृत वर्षा के लिए आमंत्रित कलाकार राजस्थानी भजनो के लिए प्रसिद्ध भाई प्रवेश शर्मा (बीकानेर) ने कैंया रुस्या बैठ्या हो बोलो जी कुछ बोलो जी…., एक दिन तो आएगा मेरा खाटू वाला यही सोच मैंने खुद को सम्हाला…, श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा हैं…, बाबा थारी चाकरी भी ठाकरी सी लागे जी…. एवं जयंत ब्यास (कोलकात्ता) ने किसी की माझी किसी का साथी और किसी का सहारा है…, जख्म जो भी मेरे श्याम तुम ही भरो…, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं…, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…, कभी रूठना ना मुझ से श्री श्याम सांवारे… आदि भजनों की प्रसतुति देकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगायी। कलाकारों के भजनों पर श्रोता भाव विभोर हो उठे और जमकर तालियां बजाकर बाबा श्याम को रिझाया। देर रात 2 बजे श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा को नाचते रिझाते गजरा महोत्सव तथा शंख घड़ियाल द्वारा बाबा की सामूहिक आरती के बाद छप्पन भोग बितरण के साथ महोत्सव संपन्न हुआ। निशान यात्रा में शामिल भक्तों की मार्ग में चाय, पानी, जूस, कोल्डड्रिक्स आदि की सेवा क्रमशः स्वर्गीय बाबूलाल अग्रवाल के निवास स्थान के पास, भायली महिला मण्डल, झारखण्ड युवा संस्कृतिक मंच, भाजपा चौक मे महेश शर्मा, आहार रेस्टुरेंट के सुरेश अग्रवाल, नर्स क्वाटर चौक मे साबु परिवार, नरेडी परिवार कागलनगर, मदन लाल अग्रवाल, ऑटो स्टैंड के सदस्यों द्धारा अलग-अलग स्थानों पर किया गया। महोत्सव का मुख्स आकर्षण भव्य दरबार, आकर्षक विद्युत सज्जा, छप्पन भोग, माखन मिश्री का भोग, रात्रि 2 बजे गजरा महोत्सव, शंख घड़ियाल द्वारा बाबा की सामूहिक आरती, भजनों की अमृत वर्षा रही। रात 2.30 बजे महाआरती होने के बाद छप्पन भोग का वितरण किया गया। महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए। बंगाल के कुशल कारीगरो द्वारा बाबा श्याम का भब्य दरबार सजााया गया था। इस महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक दीवान, अमित अग्रवाल, जीतेन्द्र साबु, रुपेश जैन, श्याम अग्रवाल, संदीप मित्तल, राकेश अग्रवाल, विकेश दीवान, मनीष गर्ग, अजय अग्रवाल, समीर दीवान, पंकज अग्रवाल, राजेश टोड़ी, अरविन्द अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, विजय गुप्ता, राहुल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल समेत श्री श्याम सेवा संघ सोनारी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.