21-22 दिसंबर को मनेगा शहीदी दिहाड़ा
********************************************
जमशेदपुर:शहर में शहीद शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह और चार साहबजादों का शहीदी दिहाड़ा मनाया जा रहा है यानि गुरूओं के त्याग और बलिदान को समर्पित होने वाली है लौहनगरी.उक्त जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने कहा कि आगामी 21 और 22 दिसंबर को बहुत ही बड़े पैमाने पर रंगरेटा महासभा के बैनर तले विराट धार्मिक आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होने जा रहा है.
श्री गिल ने कहा कि शहीदी दिहाड़ा समूह साध-संगत के सहयोग से इस वर्ष भी जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में मनाया जा रहा है जिसमें झारखंड,बंगाल,पंजाब और दिल्ली से संगत व रागियों का आगमन हो रहा है.
श्री गिल ने कहा कि यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ही रोचक व प्रेरणादायक साबित होगी क्योंकि जिस तरह सिख गुरूओं की कुर्बानियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रंगरेटा महासभा की तैयारी है यह बहुत ही गर्व का क्षण होगा.इसमें कथा वाचक,धर्म प्रचारक,किर्तनी जत्था और 2 लाख संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी प्रस्तुत किया जा रहा है.
उक्त जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में महासभा के महासचिव सुखदेव सिंह मिट्ठू,अमित सिंह,मलकीत सिंह, जगतार सिंह,साहब सिंह,जसबीर सिंह पदरी,दलजीत सिंह,सोनी सिंह सहित दर्जनों सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे.
Comments are closed.