जमशेदपुर : जमशेदपुर काे आपरेटिव कालेज के आई क्यू एस सी सेल द्वारा बाइनरी प्रत्यायन प्रणाली के तहत, उच्च शिक्षा संस्थानों मे नैक की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी के आई क्यू एस सी सेल के निदेशक डॉ संजय कुमार गोराई को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने बाइनरी प्रत्यायन प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने स्वागत भाषण दिया और कालेज में सभी को मिलकर नैक के लिए लगातार काम करते रहने की सलाह दी। प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि नैक के बिना संस्थान को आगे बढाना संभव नही है। इसमें सभी शिक्षक व कर्मचारीयों को मिलकर कार्य करना होगा तभी नैक में अच्छा स्थान मिलेगा। जिससे किसी भी महाविद्यालय का विकास संभव हो पाएगा। कार्यक्रम में आइ क्यू एस सी की को आडिनेटर डॉ नीता सिंहा ने स्पीकर का परिचय कराया।डॉ प्रियंका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच का संचालन डॉ रुचिका तिवारी ने किया। इस अवसर पर ब्रजेश कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ संजय यादव, डा एस एन ठाकुर, भूषण कुमार सिंह, डा रवि शंकर प्रसाद सिंह, बीएड विभाग के हेड़ डा राजू ओझा,समेंत सभी शिक्षक मौजूद रहे।
Comments are closed.