जमशेदपुर।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा जमशेदपुर क्षेत्र द्वारा वार्षिक खेल- कूद दिवस 2024 का आयोजन एनटीटी आर डी टाटा टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर गोलमुरी के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया । कॉलेज की ओर से कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल श्री रमेश राय एवं राकेश रंजन उपस्थित रहें।
उक्त आयोजन में जमशेदपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी शाख़ाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सपरिवार विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूरे जोश के साथ सहभागिता की। प्रतियोगिताओं में बड़ों के लिए दौड़, बच्चों के लिए विभिन्न खेल – कूद, रस्साकशी खींच एवं क्रिकेट का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रमुख श्री मनीष प्रकाश सिन्हा एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुनील कुमार साहा के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रतियोगिताओं के अंत में सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.