SOUTH EASTERN RAILWAY: टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन अंबाला कैंट स्टेशन तक
फिरोज़पुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव |
रेल खबर।
उत्तर रेलवे में फिरोज़पुर मंडल के चिहेड़ू स्टेशन पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 18.11.24, 20.11.24 और 25.11.24 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18103 टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन पर आंशिक समापन किया जाएगा |
• दिनांक 20.11.24, 22.11.24 और 27.11.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन से आंशिक प्रारंभ किया जाएगा |
• दिनांक 20.11.24 और 27.11.24 को जम्मू तवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22318 जम्मू तवी- सियालदह हमसफ़र एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा | यह गाड़ी उपरोक्त तिथि में जम्मू तवी- जलंधर शहर- लोहिया खास- लुधियाना होते हुए जाएगी |
Indain Railways:भारत में एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले तीन स्टेशनों में 03 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 28 अक्टूबर 2024 से उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें बिलासपुर – चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस का टेंगनमाड़ा स्टेशन में, उत्कल एक्सप्रेस का करगी रोड स्टेशन में तथा दुर्ग – अम्बिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन में ठहराव की सुविधा शामिल है ।
Comments are closed.