CHANDIL NEWS : वरिष्ठ पत्रकार सुदेश कुमार का हृदय गति रुकने से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर….

78

सरायकेला खरसावां।

जिले के तेजतर्रार और मुखर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले वनांचल 24 टीवी लाइव न्यूज़ के मुख्य संपादक सुदेश कुमार (चांडिल) अब हमारे बीच नहीं रहे। 17 नवम्बर 2024, रविवार को तड़के सुबह हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया, जिससे मीडिया जगत और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

 

मां के निधन के तीन महीने बाद सुदेश ने दुनिया को कहा अलविदा

सुदेश कुमार 16 अगस्त को अपनी माँ के निधन से मर्माहत थे। उनके निधन के ठीक तीन महीने बाद अब उन्होंने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने पीछे वे दो नाबालिग बेटे और पत्नी मोहिनी सिंह सहित पूरे परिवार को छोड़ गए हैं।

 

रात में अचानक बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर की रात खाना खाने के बाद सुदेश कुमार अपने कंप्यूटर वाले कमरे में काम कर रहे थे। काम खत्म करने के बाद वे वहीं सो गए। रात लगभग डेढ़ बजे उनकी पत्नी मोहिनी सिंह उन्हें देखने गईं तो उन्हें बिस्तर से जमीन पर लेटा हुआ पाया। मोहिनी सिंह ने उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घबराकर परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया गया और तुरंत जमशेदपुर के खरंगाझार स्थित टेल्को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्रकारिता जगत में शोक

सुदेश कुमार के निधन से उनके सहयोगियों, शुभचिंतकों और पूरे पत्रकारिता जगत में गहरा शोक है। उनके करीबी लोगों ने उन्हें एक समर्पित और ईमानदार पत्रकार बताया। वनांचल 24 लाइव के संपादक के रूप में सुदेश कुमार ने क्षेत्रीय और सामाजिक मुद्दों को उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

परिवार पर गहरा संकट

सुदेश कुमार के अचानक निधन से उनका परिवार गहरे संकट में है। उनके दो नाबालिग बेटे और पत्नी के लिए यह समय बेहद कठिन है। स्थानीय लोगों और प्रशासन से उम्मीद है कि परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

श्रद्धांजलि और अंतिम संस्कार

सुदेश कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर चांडिल लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। अंतिम संस्कार के समय क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और पत्रकार साथीयों के उपस्थित रहने की संभावना है। पत्रकारिता जगत में उनके योगदान और सुदेश कुमार के व्यक्तित्व को हमेशा याद किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More