JAMSHEDPUR NEWS :स्पेशल जेनरल ऑब्जर्वर एवं स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर की अध्यक्षता में हुई कोल्हान प्रमंडल स्तरीय विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक

स्पेशल जेनरल ऑब्जर्वर एवं स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर की अध्यक्षता में हुई कोल्हान प्रमंडल स्तरीय विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक, पुलिस ऑब्जर्वर, सभी वि.स के जेनरल ऑब्जर्वर, सभी एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, आईजी, कमिश्नर, डीआईजी, तीनों जिला के डीसी, एसएसपी, एसपी हुए शामिल

34

जिले के स्वीप गतिविधियों में हुए शामिल, हस्ताक्षर अभियान एवं गुब्बारे उड़ाकर दिया मतदान का संदेश

जमशेदपुर।

विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक स्पेशल जेनरल ऑब्जर्वर  योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी एवं स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर श्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गई । पुलिस ऑब्जर्वर पूर्वी सिंहभूम  ए. सतीश गणेश, आईजी दक्षिण छोटानागपुर रेंज  अखिलेश झा, कमिश्नर, कोल्हान  हरि कुमार केशरी, डीआईजी  मनोज रतन चौथे समेत सभी वि.स के जेनरल ऑब्जर्वर, सभी एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, डीसी सरायकेला खरसांवा  रविशंकर शुक्ला, डीसी पश्चिमी सिंहभूम  कुलदीप चौधरी, डीसी पूर्वी सिंहभूम  अनन्य मित्तल, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम  किशोर कौशल, एसपी पश्चिमी सिंहभूम  आशुतोष शेखर, एसपी सराकेला खरसांवा  मुकेश लुणायत बैठक में मौजूद रहे । बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीनों जिला के प्रशासनिक तैयारियों एवं विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था संधारण के निमित्त बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गई ।

बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर सभी बूथों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं, कलस्टर एवं कलस्टर से बूथों की दूरी, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, हेलिड्रॉपिंग बूथ, कलस्टर, सेक्टर, इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम, प्रशिक्षण, पोस्टल बैलेट से मतदान की तैयारी, बूथ रिलोकेशन, शिकायत निवारण प्रणाली, निर्वाचन व्यय, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट तथा चुनाव एवं मतदाताओं को प्रभावित करने वाले तत्वों पर निगरानी और कार्रवाई, अंतरराज्यीय एवं अंतर्जिला सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, अंतर्राज्यीय सीमा से असामाजिक तत्वों एवं चुनाव को प्रभावित करने हेतु शराब, नगदी, ड्रग्स, उपहार की वस्तु आदि अवैध परिवहन पर रोकथाम लगाने के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिलों के द्वारा की गई तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया ।

स्पेशल जेनरल ऑब्जर्वर ने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सतर्क, सजग रहकर मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने तथा स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न के लिए निर्वाचन तंत्र को काम करना होगा । निर्वाचन कार्य को किसी भी प्रकार से प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता बताई। सभी एजेंसी को आपसी समन्वय बनाकर सूचनाओं का ससमय आदान-प्रदान करने पर बल दिया । मतदान के पहले के अंतिम 72 घंट एवं पर्व त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता है ।

स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र, फेक न्यूज आदि के माध्यम से व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कड़ी निगरानी की बात कही । उन्होने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से एवं समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वह्न करें । प्रत्याशी एवं मतदाताओं तक निर्वाचन से संबंधित सूचना का त्वरित संप्रेषण हो ताकि किसी प्रकार का कम्यूनिकेशन गैप नहीं हो।

इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने जिले की स्वीप गतिविधि में शामिल होते हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी एवं गुब्बारे उड़ाकर मतदान का संदेश दिया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More