RUNNING OF CHHAT PUJA SPECIAL TRAINS:रांची से चलेगी जयनगर, पुर्णिया कोर्ट, गोरखपूर और आनन्दं विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन ,जानिए समय

51

दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

रांची- पूर्णिया कोर्ट- रांची स्पेशल

1. गाड़ी संख्या 08626/ 08625 रांची- पूर्णिया कोर्ट- रांची स्पेशल – दिनांक 03.11.24 और 10.11.24 को रांची से गाड़ी संख्या 08626 रांची- पूर्णिया कोर्ट स्पेशल एवं दिनांक 04.11.24 और 11.11.24 को पूर्णिया कोर्ट से गाड़ी संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट- रांची स्पेशल |

रांची- आनंद विहार टर्मिनल- रांची स्पेशल

2. गाड़ी संख्या 02877/ 02878 रांची- आनंद विहार टर्मिनल- रांची स्पेशल – दिनांक 01.11.24, 08.11.24 और 15.11.24 को रांची से गाड़ी संख्या 02877 रांची- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एवं दिनांक 03.11.24, 10.11.24 और 17.11.24 को आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 02878 आनंद विहार टर्मिनल- रांची स्पेशल |

रांची-गोरखपुर-रांची स्पेशल

3. गाड़ी संख्या 08629/ 08630 रांची- गोरखपुर- रांची स्पेशल – दिनांक 30.10.24, 06.11.24 और 13.11.24 को रांची से गाड़ी संख्या 08629 रांची- गोरखपुर स्पेशल एवं दिनांक 31.10.24, 07.11.24 और 14.11.24 को गोरखपुर से गाड़ी संख्या 08630 गोरखपुर- रांची स्पेशल |

रांची- जयनगर- रांची स्पेशल

4. गाड़ी संख्या 08105/ 08106 रांची- जयनगर- रांची स्पेशल – दिनांक 02.11.24 और 09.11.24 को रांची से गाड़ी संख्या 08105 रांची- जयनगर स्पेशल एवं दिनांक 03.11.24 और 10.11.24 को जयनगर से गाड़ी संख्या 08106 जयनगर- रांची स्पेशल |

 

धनबाद के रास्ते काचीगुडा- दरभंगा के मध्य 02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन

आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा हेतु काचीगुडा- दरभंगा के मध्य 02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –

• दिनांक 03.11.24 और 10.11.24 को काचीगुडा से गाड़ी संख्या 07691 काचीगुडा- दरभंगा स्पेशल |

• दिनांक 05.11.24 और 12.11.24 को दरभंगा से गाड़ी संख्या 07692 दरभंगा- काचीगुडा स्पेशल | इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More