जमशेदपुर। टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष सह इंटक के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने डा. अजय कुमार का पक्ष लेते हुए बीजेपी नेताओ पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग डा. अजय को मजदूर विरोधी बता रहे है. वो उस समय कहां थे जब डा. अजय कुमार ने अस्थायी कर्मचारियों को कंपनी का क्वाटर एलाट करने का ऐतिहासिक निर्णय लिए थे. कैंटिन में मजदूरों के खाने की गुणवत्ता में सुधार करावाया था. इतना ही नहीं टेल्कों अस्पताल में सुविधाओं के बढ़ोतरी एवं विस्तार डा. अजय कुमार के कार्यकाल में ही हुआ था. जहां तक मजदूरों की अहित की बात है तो भाजपा नेता यह क्यों भूल जाते है कि बिना यूनियन के सहमति के कोई प्रबंधन एकतरफा निर्णय नहीं ले सकता है. डा. अजय कुमार पर प्रबंधन का दबाव होने के बावजूद उन्होंने मजदूर हित में कई निर्णय लिए जो शायद भाजपाईयों को मालूम नहीं है. बल्कि रघुवर दास एक मजदूर होने के बावजूद मजदूरों का सबसे ज्यादा नुकसान किए.
Comments are closed.