टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनो पर होगा असर
जमशेदपुर।
26 और 29 मई को राजेद्रनगर से चलकर दुर्ग को जाने वाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (3288 डाउन) 27 मई को और 30 मई को दुर्ग नही विलासपूर मे अपनी यात्रा समाप्त करेगी । यही से (3287 अप )दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 28 और 31 मई को विलासपुर से राजेन्द्र नगर के लिए प्रस्थान करेगी । इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है । इसका असर टाटानगर स्टेशन से खुलने और गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनो पर भी पड़ेगा। इस सदर्भ मे रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक रायपुर के पास सिल्यारी –मंधार—उरकुडा शाखा मे तीसरी लाईन को आरंभ करने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेन सेवॉए को नियत्रित की जाएगी।
इसके अलावे (12860 डाउन) हावड़ा से चलकर मुबई जाने वाली गीताजंली एक्सप्रेस को 25 मई और 30 मई को विलासपूर मे 2.15 घंटे के लिए नियंत्रित किया जाएगा।और इसी गाड़ी को विलासपूर मे 26 मई को भी विलासपूर मे 1.15 घंटे के लिए नियत्रित की जाएगी। इसके अलावे (12768 अप )संतरागाछी से चलकर हूजूर साहिब नादेद एक्सप्रेस को विलासपूर मे 26 मई को नियंत्रित की जाएगी। (22512 डाउन)गुवाहाटी( कमाख्या) से चलकर लोकमान्य तिलक को जानेवाली गाड़ी को 30 मई को 45 मिनट के लिए विलासपुर में नियंत्रित किया जाएगा।
टाटानगर से ईतवारी (नागपुर ) पैसेजर 58111अप को 22 मई से 3 जुन तक विलासपुर मे अपनी यात्रा समाप्त करेगी। वही ईतवारी( नागपुर) चलकर से टाटानगर को आने वाली पैसेजर ट्रेन (58112 डाउन) 23 मई से 4 जुन तक विलासपुर से झारसुगुडा तक चला करेगी। और 58117 झारसुगुड़ा – गोण्डिया पैसेजर 23 मई से 3 जुन तक विलासपुर मे अपनी यात्रा समाप्त करेगी।58118 गोण्डिया- झारसुगुड़ा पैसेजर विलासपुर से झारसुगुड़ा तक चला करेगी।
Comments are closed.