JAMSHEDPUR NEWS :सिंहभूम चैम्बर के दिवाली ट्रेड फेयर का हुआ उद्घाटन – ट्रेड फेयर ‘वोकल फॉर लोकल’, महिला उद्यमिता एवं सशक्तिकरण का दे रहा संदेश- निर्मल काबरा  

22

जमशेदपुर।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘‘दीपावली टेªड फेयर’’ का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया एवं अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि यह दो दिवसीय टेªड फेयर प्रातः 11.00 बजे से शुरू होकर रात्रि 9.00 बजे तक चलेगा। जो पूरी तरह निःशुल्क है और रियायती दर पर स्टॉल होल्डरों को यह स्टॉल उपलब्ध कराया गया है जिससे वे अपने सामानों की प्रदर्शनी सह बिक्री कर सकें।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर के द्वारा इस तरह के आयोजन हस्तशिल्प, महिला उद्यमिता एवं उनके आर्थिक स्वावलंबन को मजबूती प्रदान करने तथा स्थानीय कारीगर एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाने वाला एक अच्छा माध्यम है। इससे इन्हें एक नया बाजार मिल रहा है और लोगों के बीच उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रचार का भी एक अच्छा माध्यम है जो भविष्य में उनके व्यवसाय को और विकसित करने में सहायक होगा। चैम्बर हमेशा से स्थानीयता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करता रहा है और आगे भी इसके लिये सतत् प्रयासरत रहेगा। अध्यक्ष ने कहा कि जिसे भविष्य में और भी अच्छे और बड़े रूप में आयोजित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। अध्यक्ष ने बताया कि दीपावली टेªड फेयर के आयोजन का एक उद्देश्य चैम्बर सदस्यों के अलावा शहरवासियों को त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ माहौल से अलग खरीदारी करने का एक अवसर उपलब्ध कराना भी है।

दीपावली टेªड फेयर के उद्घाटन में अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा ने टेªड फेयर में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुये महिलाओं के द्वारा तैयार की गई हस्तकलाओं की प्रशंसा की और कहा यह स्थानीयता को बढ़ावा देने के साथ ही चैम्बर के द्वारा आयोजित किया गया यह टेªड फेयर महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहा है।

इस अवसर उपस्थित पूर्व अध्यक्ष उमेश कांवटिया ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर हमेशा से ही स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने की वकालत करता रहा है। चैम्बर के द्वारा आयोजित यह दीपावली टेªड फेयर भी उसी का हिस्सा है तो तारीफ के लायक है।

दीपावली टेªड फेयर के आयोजन के संदर्भ में उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी ने बताया कि दीपावली के अवसर इस तरह का आयोजन चैम्बर के द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। लेकिन इस बार का यह आयोजन दीपावली टेªड फेयर पिछले आयोजनों के मुकाबले और भी अच्छे तेवर और कलेवर के साथ लगाया गया है। जिसमें लगभग 50 स्टॉल लगाये गये हैं जिसमें दीपावली के अवसर पर घर के सजावट के साजो सामान, डेकोरेटिव मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, सुन्दर चादर, शॉल, कंबल, होम फर्नीशिंग, हस्त निर्मित पापड़-आचार, साड़ी, सलवार सूट, डिजाईनर बैग-थैला, कुर्ती, मिठाई, नमकीन, ब्रांडेड अगरबत्ती, घी, ज्वेलरी, कृत्रिम ज्वेलरी, ड्राई फु्रट्स, चॉकलेट्स, इलेक्ट्रीक स्कूटर, नारायण रेकी, चिकित्सा क्षेत्र से त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल के अलावा दीपावली से संबंधित और भी सामान मेले में उपलब्ध हैंे। मेले में शामिल होने वालों के रोज एक सरप्राईज गिफ्ट जीतने मौका कूपन के माध्यम से मिलेगा।

सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) भरत मकानी ने जानकारी दी कि यह टेªड फेयर केवल चैम्बर सदस्यों के न होकर पूरे शहरवासियों के लिये है जो केवल मंगलवार, 22 अक्टूबर तक ही चैम्बर भवन में आयोजित होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, श्रीमती सुमन नागेलिया, मनोज गोयल, पवन शर्मा, बजरंगलाल अग्रवाल, नवल किशोर वर्णवाल के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमीगण उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More