राजेश
पटना | बिहार के गया के रोाडरेज के विवाद में जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने एक व्यवसायी के बेटे आदित्य सचदेवा को गोली मारकर हत्या कर दी इस मामले में रॉकी जेल में है | भाजपा ने इसे मुद्दा बना राज्य सरकार और
जदयू के घेरने के लिए एक स्टीकर जारी किया है जिस पर लिखा है जगह मिलने पर पास देंगे कृपया गोली न मारे |
भाजपा के प्रदेश अधयझ मंगल पांडे ने कहा की ये स्टीकर जनहित में जारी किए गए है प्रदेश भाजपा अदयझ मंगल पांडेय ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बकायदा स्टीकर का विमोचन कर अभियान का शुभारंभ किया | इस मोके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने गाड़ी पर स्टीकर चस्पा किए कुछ घंटो बाद ही ये स्टीकर चर्चा में आ गया |
Comments are closed.