JAMSHEDPUR NEWS :झारखंड में जदयू को “गैस सिलेंडर” चुनाव चिन्ह आवंटित
झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्वाचन आयोग सचिवालय ने पत्र लिख कर दी सूचना
जमशेदपुर। झारखंड में जनता दल (यू) “गैस सिलेंडर” के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा. यह चुनाव चिन्ह भारतीय जनतंत्र मोर्चा का था. भारतीय जनतंत्र मोर्चा का विलय जदयू में हो जाने के कारण निर्वाचन आयोग ने यह चुनाव चिन्ह जदयू को आवंटित कर दिया है. इस प्रकार श्री सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे तो उनका चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर होगा. 2019 में जब उन्होंने जमशेदपुर से चुनाव लड़ा था, तब भी उनका चुनाव चिन्ह “गैस सिलेंडर” ही था.
गौरतलब है कि इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय की अंडर सेक्रेट्री जसमीत कौर ने 16 अक्टूबर 2024 को झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू ने “गैस सिलेंडर” चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की थी. उनकी मांग के आलोक में आयोग ने जदयू को झारखंड में “गैस सिलेंडर” चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी बिहार, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में मान्यता प्राप्त पार्टी है, जहां उनका चुनाव चिन्ह तीर है.
Comments are closed.