महेंद्र प्रसाद, सहरसा
अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में ब्लड से जुड़े 20 तरह की जांच होगी। जांच के लिए मशीन ईटली से मंगाई गई है। लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार ¨सह ने बताया कि इस मशीन से डेंगू, हीमोग्राम, एनीमिया सहित 20 तरह की जांच होगी। दो दिन के अंदर इसे चालू कर दिया जाएगा। अनुमंडलीय अस्पताल में इस मशीन के आ जाने से लोगों को खासकर गरीब मरीजों को बड़ा फायदा होगा। श्री ¨सह ने बताया कि लखनऊ से टेक्नीशियन शुक्रवार को ही आकर चालू करने वाले थे। लेकिन किसी कारण से नहीं पहुंचे। उनके पहुंचते ही जांच प्रांरभ हो जाएगा।
—————
चार चिकित्सक व एक महिला चिकित्सक की हुई पो¨स्टग
—————
क्षेत्रीय उपनिदेशक श्री शशिभूषण शर्मा ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में चार चिकित्सक एवं एक महिला चिकित्सक की पो¨स्टग किया गया। चिकित्सक की कमी से जूझ रहा अनुमंडलीय अस्पताल में अब लोगों को लाभ मिलेगा।
गरीब मरीजो को होगा फायदा-
, अलग अलग ब्लड जाँच से गरीब मरीज का लाभ मिलेगा। जाँच के नाम पर गरीबो का शोषण करने वाले पथलॉजि वाले से इन गरीबो को रहत मिलेगा।
Comments are closed.