कुन्तलेश पाण्डेय
कोडरमा । हजारीबाग।जिले के बरही थाना क्षेत्र के पंचमाधव जीटी रोड पर 18 मवेशियों से लदा ट्रक पकडा गया।सभी मवेशी गाडी नंबर डब्लू बी- 23सी- 4791 पर लदा था। ट्रक चालक बिहार बक्सर निवासी महेंद्र गौड़ को भी हिरासत में ले लिया गया हैं। वाहन पर 10 गाय 8 बछड़ा शामिल थे। जिसमे छह बछड़ा की मौत हो गयी। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी ने बछड़ो का पोस्टमार्टम किया।पोस्टमार्टम के बाद बछडों को दफना दिया गया
Comments are closed.