जमशेदपुर -भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर के लोकप्रिय समाजसेवी श्री भरत सिंह ने आज दुर्गा पूजा के छठे दिन जमशेदपुर के भालुबासा मुखी समाज द्वारा निर्मित दुर्गा पूजा पंडाल का फिता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कमेटी के लोगों ने श्री सिंह को पुश्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। श्री सिंह के साथ समाजसेवी तरूण डे, षैलेष गुप्ता, राजेष सिंह, पंडाल कमेटी के अध्यक्ष परेश मुखी, महासचिव मुजीम मुखी, विश्वनाथ मुखी, लक्ष्मन मुखी, रामनाथ मुखी, राकेश मुखी, महेष मुखी, शत्रुघन मुखी, बबीता मुखी, छबी मुखी, डॉली नायक, बिंदिया मुखी के साथ समस्त मुखी समाज के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.