JAMSHEDPUR NEWS :टाटा ज़ू में वन्यजीव सप्ताह समारोह 2024 का हुआ समापन

ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

36

जमशेदपुर,: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में वन्यजीव सप्ताह समारोह 2024 के समापन के अवसर पर प्राइमरी (नर्सरी – कक्षा 1) और जूनियर (कक्षा 2 – कक्षा 5) श्रेणियों के बच्चों के लिए एक रोमांचक ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कुल 21 स्कूलों के 506 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसके बाद समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता के सभी श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

समापन समारोह में हमारे सम्माननीय अतिथि श्री विनय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष, टीएसजेडएस, और डॉ. एम. पालित, ऑफिसर- इन-चार्ज, टीएसजेडएस मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करने वाले निर्णायक मंडल में डॉ. किशोर ओझा, श्री कृष्ण शरण महतो और सुश्री लवली जेना शामिल थे। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की ओर से डॉ. नईम अख्तर, डेप्युटी डायरेक्टर, डॉ. एस.के. महतो, क्यूरेटर और ज़ू के सभी कर्मचारी इस आयोजन के दौरान उपस्थित थे।

वन्यजीव सप्ताह समारोह 2024 का शुभारंभ 2 अक्टूबर को हुआ, जिसमें स्थल पर निबंध प्रतियोगिता, इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस परेड, और ऑन-द-स्पॉट प्रतियोगिता सहित कई शानदार आयोजन किए गए। इन प्रतियोगिताओं में 30 से अधिक संस्थानों के लगभग 1000 छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

इस वन्यजीव सप्ताह समारोह का समन्वय जीवविज्ञानी सह शिक्षा अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने अपने शिक्षा टीम सदस्य प्रताप सिंह गिल, ज़ू वालंटियर सायोक सरकार और टाटा स्टील फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के साथ किया। इसके अलावा, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी इस सप्ताह भर चलने वाले आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम

  1. a) प्राइमरी श्रेणी (नर्सरी – कक्षा I) :
पुरस्कार प्रतिभागी का नाम विद्यालय कक्षा
विजेता आरव सिंह मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल I
प्रथम उपविजेता प्रांशु पांडा बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल I
द्वितीय उपविजेता रिया जुस्को स्कूल कदमा I
सांत्वना पुरस्कार आरोही सिंह केरला पब्लिक स्कूल, कदमा I
सांत्वना पुरस्कार संपूर्ण रचिता पटनायक जुस्को स्कूल कदमा I

 

  1. b)जूनियर श्रेणी (कक्षा II – V):
पुरस्कार प्रतिभागी का नाम विद्यालय कक्षा
विजेता आयुष रंजन हिल टॉप स्कूल V
प्रथम उपविजेता सौरादीप प्रधान मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल V
द्वितीय उपविजेता दीपाश्मिता खान बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल IV
सांत्वना पुरस्कार वैष्णवी रजक केपीएस बर्मामाइंस V
सांत्वना पुरस्कार रौनक कुमार जमशेदपुर पब्लिक स्कूल IV

 

  1. c)मध्यम श्रेणी (कक्षा VI – VIII):
पुरस्कार प्रतिभागी का नाम विद्यालय कक्षा
विजेता वैभवी डीएवी पब्लिक स्कूल VIII
प्रथम उपविजेता आराध्या सृष्टि मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल VI
द्वितीय उपविजेता दिव्यारानी महतो बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल VII
सांत्वना पुरस्कार खुशी जमशेदपुर पब्लिक स्कूल VII
सांत्वना पुरस्कार इशिका कुमारी बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल VI

 

  1. d) सीनियर श्रेणी (कक्षा IX – X):
पुरस्कार प्रतिभागी का नाम विद्यालय कक्षा
विजेता पवित्रा प्रमाणिक केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया IX A
प्रथम उपविजेता पलक शर्मा केरला पब्लिक स्कूल, कदमा X A
द्वितीय उपविजेता निशा रॉय बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल IX
सांत्वना पुरस्कार निशा सॉ बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल IX
सांत्वना पुरस्कार हंसिका पात्रो केरला पब्लिक स्कूल, कदमा X B

 

 

ऑन-द-स्पॉट निबंध लेखन प्रतियोगिता (अक्टूबर, 2024):

  1. a)अंग्रेजी श्रेणी:

Explain the mutual benefits of coexistence for people and animals

पुरस्कार प्रतिभागी का नाम विद्यालय कक्षा
विजेता आराध्या चौबे मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल IX
प्रथम उपविजेता आदित्य कुमार शिक्षा निकेतन X
द्वितीय उपविजेता अदिति जुस्को स्कूल साउथ पार्क XI A1

 

  1. a)हिंदी श्रेणी:

लोगों और जानवरों के लिए सह-अस्तित्व के पारस्परिक लाभों की व्याख्या करें।

पुरस्कार प्रतिभागी का नाम विद्यालय कक्षा
विजेता अंजलि कुंटिया ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल X B
प्रथम उपविजेता बानी गिरी जुस्को स्कूल साउथ पार्क IX A
द्वितीय उपविजेता प्रत्यूष कुमार दयानंद पब्लिक स्कूल X

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More