JAMSHEDPUR NEWS :सोनारी जाॅगर्स पार्क के वासियों से सीखिए, स्वच्छता दूत को कैसे देते हैं सम्मान

सोनारी जाॅगर्स पार्क के वासियों से सीखिए, स्वच्छता दूत को कैसे देते हैं सम्मान, लोगों ने मिलकर सफाई कर्मचारियों के परिवारों को दे दिया दुर्गा पूजा का बोनस,परिवार के चेहरे खिले

227

जमशेदपुर.

जमशेदपुर दुर्गा पूजा के रंग में रंगने लगा है.बाजार में भी दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न कंपनियों के बोनस की चमक दिख रही है, मगर बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर भाई बहन भी हैं जिन्हें वह सुविधा हासिल नहीं है जो दूसरों को है.सोनारी जाॅगर्स पार्क के आस-पास के लोगों ने ऐसे असंगठित कामगारों की मदद के लिए एक मिसाल पेश की है.सबने मिलकर चंदा करके जाॅगर्स पार्क की साफ -सफाई करनेवाले मजदूर महावीर और कालीचरण के परिवारों को बीस हजार की राशि प्रदान की है.इसमें साढे सात-सात हजार एक- एक परिवार को तुरंत दिया गया और बचे पांच हजार को ढाई ढाई हजार प्रति परिवार के हिसाब से आगामी टुसू पर्व पर बांटा जाएगा.दोनों मजदूरों की ओर से उनके परिवार के सदस्यों फूलमनी और अरुणा (पत्ना)ने राशि ग्रहण की.

लोगों ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए कहा कि अक्सर पुरुष पैसा मिलने पर शराब आदि में खर्च कर देते हैं इसलिए उनके परिजनों को यह राशि दी गई.के कुमार विश्वास ने कहा कि दोनों मजदूर सालों से पार्क को साफ सुथरा हरा भरा रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं जिसको देखते हुए लोगों का फर्ज बनता था कि उनको इस तरह मिल जुलकर दुर्गा पूजा का बोनस दें.आखिर वे ही असली स्वच्छता दूत हैं जो शहर को साफ सुथरा रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.विश्वास ने बताया कि इस कार्य में महिला और पुरुष दोनों का सहयोग मिला और सबने बढ चढकर योगदान दिया.जिससे जितना बन सका उतना योगदान दिया.किसी ने सौ, किसी ने पांच सौ तो किसी ने उससे ज्यादा भी सहयोग किया.

बता दें कि सोनारी जाॅगर्स पार्क में हजारों लोग आते हैं जो इसका उपयोग करते हैं.सुबह मार्निग वाॅकर्स के साथ साथ अन्य लोग आते हैं जो एक्सरसाइज,योग वगैरह करते हैं.
इसके रख-रखाव के लिए लोगों ने दो मजदूरों को रखा है.सब मिल जुलकर इस पार्क का संचालन करते हैं.जमशेदपुर और आस पास कई ऐसे इलाके हैं जहां पार्कों, मैदानों की स्थिति नारकीय है.उन इलाकों को सोनारी जाॅगर्स पार्क के आस पास के वासियों से सीखना चाहिए कि कैसे मिल जुलकर बेहतर तरीके से संचालन कर सकते हैं.साथ ही साफ सफाई करनेवालों के जीवन में कैसे खुशियां ला सकते हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More