जमशेदपुर। महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर सामातिक संस्था सेवा भारती और जेसीआई पहचान के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को बिष्टुपुर तुलसी भवन के मुख्य सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 72 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस आयोजन में अभ्युदय, पूर्व सैनिक सेवा परिषद और डॉ. मुकुंद प्रधान सेवा स्मृति न्यास ने भी सहभागिता निभायी। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि के साथ किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के बसंत खले, जेसीआई पहचान की बीना देबुका, कविता धुत, तुलसी भवन के अरुण तिवारी, अभ्युदय के राजा झुनझुनवाला, और अन्य प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण तिवारी ने की, जबकि संचालन डॉ. प्रसेनजित तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मोनिका बांकरेवाल ने दिया।
Comments are closed.