जमशेदपुर। यात्रियों की हो रही भीड़ को देखते हुए लखनऊ और टाटा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने रेलवे ने लिया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत यह ट्रेन लखनऊ,वाराणसी,गोमो के रास्ते टाटानगर आना जाना करेगी।
South Eastern Railways:टाटा-जयनगर-टाटा एक्सप्रेस का होगा बोकारो स्टील सिटी में ठहराव,जानिए समय
टाटानगर से यह होगा समय
टाटानगर से ट्रेन संख्या 04223टाटा – लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को दिन के ग्यारह बजे प्रस्थान कर 18 अक्टूबर को सुबह 4.55 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी। उसी तरह ट्रेन संख्या 04225 टाटानगर- लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को दिन के 11 बजे प्रस्थान कर 22 अक्टूबर को सुबह 4.55 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी।
South Eastern Railways:दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी जालियाना वाला बाग एक्सप्रेस, जानिए कारण
लखनऊ से यह होगा समय
लखनऊ से ट्रेन संख्या 04224 लखनऊ- टाटानगर स्पेशल 16 अक्टूबर के शाम के 3.10 में निकलकर दुसरे दिन 17 अक्टूबर को सुबह 8.50 में टाटानगर पहुँचेगी। लखनऊ से ट्रेन संख्या 04226 लखनऊ- टाटानगर स्पेशल 20 अक्टूबर के शाम के 3.40 में निकलकर दुसरे दिन 21 अक्टूबर को सुबह 9.10 में टाटानगर पहुँचेगी।
इन स्टेशन में होगा ठहराव
टाटा -लखनऊ स्पेशल ट्रेन आने जाने के क्रम में सात स्टेशन में रूकेगी।जिनमें रायबरेली,अमेठी,वाराणसी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,सासाराम,गया ,नेताजी सुभाष बोस (गोमोह) और टाटानगर होगा।इस ट्रेन में 20 कोच होगे।
Comments are closed.